टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) स्टंट आधारित रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 'बिग बॉस 14' की विजेता रुबीना को 'छोटी बहू' में राधिका और 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' में सौम्या सिंह की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू हिंदी फिल्म 'अर्ध' से किया था. (फोटो साभारः Viral Bhayani)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा सिंघानिया गोयनका की भूमिका निभाकर दर्शकों का मनोरंजन करने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को उनके फैंस अब एक नए अवतार में देखेंगे, जहां वह एक्शन और कुछ चुनौतीपूर्ण स्टंट करते हुए नजर आएंगी. इससे उनकी स्क्रीन इमेज भी बदल जाएगी. (फोटो साभारः Viral Bhayani)
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) एक YouTube सनसनी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 42 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अपने पहले धारावाहिक "फुलवा" के लिए फेमस हैं, जहां उन्हें एक बाल कलाकार के रूप में खूब सराहा गया. फिल्मों में उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ "हिचकी" में काम किया है. (फोटो साभारः Viral Bhayani)
पॉपुलर मॉडल और एक्ट्रेस एरिका पैकर्ड (Erika Packard) शो में एंट्री करती नजर आएंगी. वह जाने-माने अभिनेता गेविन पैकार्ड की बेटी हैं, जिन्होंने मुख्य रूप से बॉलीवुड और मलयालम फिल्मों में काम किया है. अब शो में वह अपनी क्षमताओं को आजमाते हुए और अपने डर पर विजय पाती नजर आएंगी. (फोटो साभारः Viral Bhayani)
पूर्व मॉडल और उद्यमी राजीव अदतिया (Rajiv Adatia) 'बिग बॉस 15' में अपनी एक्टिंग के लिए फेमस हैं और 'खतरों के खिलाड़ी 12' में दर्शकों को अपना अलग पक्ष दिखाने के लिए भी तैयार हैं. राजीव ने 'बिग बॉस 15' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में प्रवेश किया था और अब वह स्टंट-आधारित रियलिटी शो में अपने साहसी कौशल दिखाएंगे. (फोटो साभारः Viral Bhayani)
नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक, कभी क्वीन एलिजाबेथ से ज्यादा थी पत्नी की इनकम
रणबीर कपूर ने शर्टलेस होकर वाणी कपूर के साथ करवाया सिजलिंग फोटोशूट, तस्वीरों में दिखी खूबसूरत केमेस्ट्री
Raashi khanna Pics: क्या आपने देखा राशि खन्ना का अभी तक का सबसे सिजलिंग अवतार? लोगों की थमी निगाहें!
चाणक्य नीति: ऐसे करें परफेक्ट जीवनसाथी का चुनाव, इन गुणों पर ध्यान देकर चुनें बेस्ट लाइफ पार्टनर