Home / Photo Gallery / entertainment /mandira bedi to sakshi tanwar 5 tv actresses who dominated on television in 90s look chang...

90 के दशक में टीवी 'क्वीन' कहलाती थीं ये 5 एक्ट्रेस, छोटे पर्दे पर करती थीं राज, जानें अब क्या करती हैं काम

Tv Acttress Who Dominats in 90s: बॉलीवुड में तो राज करने वाले सेलेब्स के बारे में आपको पता होगा. लेकिन टीवी पर राज करने वाली एक्ट्रेसेज के बारे में शायद ही आप जानते हों. यहां हम आपको 90 के दशक में टीवी पर राज करने वाली एक्ट्रेसेज के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी चुलबुली अदाओं, नटखट अंदाज और खूबसूरत अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करती थीं.

01

बॉलीवुड में तो राज करने वाले सेलेब्स के बारे में आपको पता होगा. लेकिन टीवी पर राज करने वाली एक्ट्रेसेज के बारे में शायद ही आप जानते हों. यहां हम आपको 90 के दशक में टीवी पर राज करने वाली एक्ट्रेसेज के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी चुलबुली अदाओं, नटखट अंदाज और खूबसूरत अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करती थीं.

02

इस क्रम में पहला नाम 'चंद्रकांता' में चंद्राकांता का किरदार निभाने वाली शिखा स्वरूप का नाम सबसे पहले आता है. दूरदूर्शन पर आने वाला यह शो सबसे पॉपुलर था. ये शो साल 1994 से 1996 तक ऑन एयर हुआ. इसके बाद, इसकी कई बार फिर ऑन एयर किया गया. शिखा इस शो के जरिए बच्चों से लेकर बड़ों तक की पहली पसंद थीं. साल 1998 में उन्होंने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता. साल 2011 में कहानी चंद्रकांता की सेकम बैक किया. साल 2012 में उन्होंने रामायण में कैकेयी का किरदार भी निभाया. लेकिन वह पिछले कई सालों से इंडस्ट्री से गायब हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. (फोटो साभारः Facebook)

03

मंदिरा बेदी ने साल 1994 में टीवी शो 'शांति' घर-घर में अपनी पहचान बनाई. एक सशक्त महिला के किरदार में उन्होंने लोगों का दिल जीता. उन्होंने टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी बराबर काम किया. उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से बॉलीवुड में कदम रखा. 90 के दशक में टीवी की दुनिया पर उनका सिक्का चलता था. वह अब भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं और पति राज कौशल के निधन के बाद उनके प्रोडक्शन हाउस को संभाल रही हैं. (फोटो साभारः Instagram)

04

रेणुका शहाणे ने दूरदर्शन के सीरियल 'सर्कस' से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. इसमें शाहरुख खान लीड एक्टर थे. लेकिन रेणुका को पहचान मिली सुरभि से. यह शो साल 1993 से 2001 तक टीवी पर ऑनएयर रहा. रेणुका ने भी टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया. रेणुका अब एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन में भी हाथ आजमा रही हैं. (फोटो साभारः Instagram)

05

श्वेता कवात्रा ने 'कहानी घर घर की' से पॉपुलैरिटी हासिल की. इसके बाद उन्होंने 'घर एक मंदिर', 'रिश्ते', 'कुसुम' जैसे कई शो में काम किया. उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया. आखिरी बार वह फिल्म 'रामसेतु' में दिखाई दीं. उन्होंने एक्टर मानव गोहिल से शादी की है. (फोटो साभारः Instagram)

06

साक्षी तंवर ने दूरदर्शन की टेलीफिल्म 'ललिया' से कदम रखा और छा गईं. इसके बाद उन्होंने अलबेल सुर मेला की होस्टिंग और फिर कहानी घर घर की से पॉपुलैरिटी हासिल की. उन्होंने 'देवी' और 'कुटुंब' जैसे शो भी किए. साक्षी टीवी और फिल्म की दुनिया में काफी एक्टिव हैं और कई अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं. (फोटो साभारः Instagram)

  • 06

    90 के दशक में टीवी 'क्वीन' कहलाती थीं ये 5 एक्ट्रेस, छोटे पर्दे पर करती थीं राज, जानें अब क्या करती हैं काम

    बॉलीवुड में तो राज करने वाले सेलेब्स के बारे में आपको पता होगा. लेकिन टीवी पर राज करने वाली एक्ट्रेसेज के बारे में शायद ही आप जानते हों. यहां हम आपको 90 के दशक में टीवी पर राज करने वाली एक्ट्रेसेज के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी चुलबुली अदाओं, नटखट अंदाज और खूबसूरत अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करती थीं.

    MORE
    GALLERIES