Home / Photo Gallery / entertainment /Mouni Roy Wedding Album: जयमाला से शादी की रस्मों तक, देखिए मौनी-सूरज की शादी की एक-एक तस्वीरें...

Mouni Roy Wedding Album: जयमाला से शादी की रस्मों तक, देखिए मौनी-सूरज की शादी की एक-एक तस्वीरें

मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नाम्बियार (Suraj Nambiar) शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने आज से जीवन की नई पारी शुरू करने की साथ में कसमें खा ली हैं. सूरज और मौनी पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. मौनी की शादी की तस्वीरें देखिए कि कैसे दोनों ने साउथ इंडियन वेडिंग की और सभी रस्मों को बड़ी प्यार से निभाया.

01

मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) को जिस दिन का इंतजार था, आखिरकार वह दिन आज आ गया. गोवा में दोनों आज शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दूल्हन बनीं मौनी रॉय काफी खूबसूरत लग रही हैं.

02

मौनी रॉय (Mouni Roy) के दोस्त अर्जुन बिजलानी ने पहली फोटो शेयर करके लिखा है, मिस्टर एंड मिसेज नांबियार. फोटो साभार-@arjunbijlani/Instagram

03

मौनी रॉय और सूरज की ये साउथ इंडियन वेडिंग है. क्योंकि सूरज साउथ इंडियन हैं, इसलिए उनके कल्चर का सम्मान करते शादी मलयाली रस्मों रिवाज से हुई. फोटो साभार-वीडियो ग्रैब

04

तस्वीरों में साउथ इंडियन ब्राइड बनीं मौनी रॉय की सिंपलिसिटी साफ झलक रही है. सिंपल लुक में भी मौनी स्टनिंग ब्राइड लगीं. फोटो साभार-@allthattrending/Insatagram

05

मौनी ने व्हाइट कलर में रेड बॉर्डर की खूबसूरत साड़ी पहनी है. अपने ब्राइडल लुक को मौनी ने गोल्डन ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया है. फोटो साभार-@allthattrending/Insatagram

06

शादी की रस्में निभाते ये नया जोड़ा लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फैंस दोनों की तस्वीरों पर खूब कॉमेंट कर रहे हैं. फोटो साभार-@chipkumedia/Insatagram

07

सूरज ने अपनी शादी के दिन गोल्डन कुर्ता और सफेद लुंगी पहनी है. सूरज और मौनी की जोड़ी साथ में खूब जंच रही है. फोटो साभार-@chipkumedia/Insatagram

08

मांग टीका, माथा पट्टी, झुमके, चोकर सेट, टेंपल ज्वैलरी, गोल्डन कड़े, कमरबंद को मौनी ने शादी के जोड़े में शुमार किया. मिनिमल मेकअप, बिंदी के साथ मौनी ने लुक को सटल रखा. फोटो साभार-@chipkumedia/Insatagram

  • 08

    Mouni Roy Wedding Album: जयमाला से शादी की रस्मों तक, देखिए मौनी-सूरज की शादी की एक-एक तस्वीरें

    मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) को जिस दिन का इंतजार था, आखिरकार वह दिन आज आ गया. गोवा में दोनों आज शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दूल्हन बनीं मौनी रॉय काफी खूबसूरत लग रही हैं.

    MORE
    GALLERIES