नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस (Tv Actress) मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अपने नए फोटो और वीडियो शेयर कर अपने फैंस को अपडेट करती रहती हैं. मौनी रॉय की नई फोटोज तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में मौनी ने कोई मॉडर्न या बिकिनी नहीं बल्कि ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है. लाल रंग के सूट में मौनी बला की खूबसूरत दिख रही हैं. (फोटो साभार : imouniroy/Instagram)
चटक लाल रंग के सलवार सूट में मौनी रॉय का दुल्हन अवतार देख कर उनके फैंस निहाल हो रहे हैं. (फोटो साभार : imouniroy/Instagram)
मौनी रॉय ने इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है ’लाली मेरे लाल की जित देखूं उत लाल, लाली देखन मैं गई मैं भी हो गई लाल’. (फोटो साभार : imouniroy/Instagram)
इस फोटो में मौनी रॉय ने रेड कलर की इस ड्रेस के साथ कोल्हापुरी चप्पल पहनी है जो बेहद स्टायलिश लग रहा है. (फोटो साभार : imouniroy/Instagram)
मौनी रॉय की सोशल मीडिया पर लंबी फैन फॉलोइंग है. इस फोटो को देखकर एक फैंस ने लिखा कि ‘एक मौका दिया होता ,हम आपको अपनी किस्मत बना लेते’.(फोटो साभार : imouniroy/Instagram)
इस फोटो में मौनी के ऊपर पत्तों की छांव पड़ रही है जो उन्हें बेहद दिलकश बना रही है. (फोटो साभार : imouniroy/Instagram)
हैवी लाल रंग के सूट के साथ मौनी ने जो दुपट्टा लिया है वो भी बेहद हैवी है. साथ ही मेकअप भी ऐसा है जो ब्राइडल लुक दे रहा है. . (फोटो साभार : imouniroy/Instagram)
मौनी रॉय का ये सूट कोलकाता के ब्रांड पिंक सिटी का है. मिली जानकारी के मुताबिक इस सूट की कीमत 34 हजार रुपये हैं. (फोटो साभार : imouniroy/Instagram)
मौनी रॉय के इन फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देने वाली हैं.(फोटो साभार : imouniroy/Instagram)