मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) मलयाली और बंगाली दो रस्मों से शादी की. शादी के बाद मॉनी राय ने कुछ खास तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में वह सुर्ख लाल जोड़े में दिखाई दे रही हैं. शादी के बाद मौनी रॉय ने भी कुछ खास तस्वीरों को शेयर किया है और इन तस्वीरों के साथ एक खास श्लोक भी लिखा है. जिसका अर्थ लोग जानना चाह रहे हैं.
टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने कल यानी 27 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) संग जीवन की नई पारी शुरू की है. गोवा में दोनों ने अपने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने 7 फेरे लिए. सोशल मीडिया पर दोनों की हल्दी, मेहंदी और फिर शादी की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. शादी के बाद मौनी रॉय ने भी कुछ खास तस्वीरों को शेयर किया है और इन तस्वीरों के साथ एक खास श्लोक भी लिखा है, जिसका अर्थ लोग जानना चाह रहे हैं.
मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) मलयाली और बंगाली दो रस्मों से शादी की. शादी के बाद मॉनी राय ने कुछ खास तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में वह सुर्ख लाल जोड़े में दिखाई दे रही हैं, जिसपर गोल्ड की डिटेलिंग की गई थी. इस आउटफिट में उनका दुपट्टा हाईलाइट रहा. फोटो साभार-@imouniroy/Instagram
मौनी रॉय ने बंगाली रिवाज से हुई शादी की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वह अपने दूल्हे राजा के साथ मंडप में दिखाई दे रही हैं. फोटो साभार-@imouniroy/Instagram
मौनी ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में शादी का एक श्लोक लिखा है. उन्होंने लिखा- सखा सप्तपदा भव ।सखायौ सप्तपदा बभूव ।सख्यं ते गमेयम् ।सख्यात् ते मायोषम् ।सख्यान्मे मयोष्ठाः । फोटो साभार-@imouniroy/Instagram
इस श्लोक का अर्थ होता है, 'तुमने मेरे साथ मिलकर सात कदम चले हैं, इसलिए मेरी दोस्ती स्वीकार करो. हमने एक साथ सात कदम चले हैं, इसलिए मुझे तुम्हारी मित्रता स्वीकार करने दो. मुझे अपनी दोस्ती से अलग मत होने देना. 'फोटो साभार-@imouniroy/Instagram
बंगाली दुल्हन बनीं मौनी रॉय ने डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ रेड लहंगा पहना था. वेडिंग लहंगे के साथ मौनी ने दो ऑरेंगेंजा दुपट्टे कैरी किये थे, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रहीं थीं. फोटो साभार- @meet_bros_manmeet/Instagram
मौनी रॉय के बॉर्डर दुपट्टे में दीपिका और पत्रलेखा की तरह कुछ लिखा था 'आयुष्मति भव', जिसका मतलब है धन्य होना.फोटो साभार- @meet_bros_manmeet/Instagram
रेड लहंगे के साथ मौनी ने ट्रेडिशनल ज्वैलरी चुनी थी, जो कि ग्रीन और गोल्डन शेड में अनकट डाइमंड-एमरल्ड थी. साउथ इंडियन हो या बंगाली हर लुक दोनों में वह बेहद खूबसूरत दिखीं. फोटो साभार- @meet_bros_manmeet/Instagram