'Naagin' सुरभि चंदना की 'पतली कमरिया' पर फिदा हुए लोग, बोले- 'तापमान बढ़ा दिया आपने'

सुरभि (Surbhi Chandna) आए दिन नागिन 5 (Naagin 5) के सेट से अपने लुक्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जो दर्शकों के बीच खासे पसंद किए जाते हैं.

01

मुंबईः एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सुपरनैचुरल शो नागिन 5 (Naagin 5) इन दिनों खूब सुर्खियों में है. इस शो के सभी सीजन लगभग हिट ही रहे हैं. एकता कपूर के इस शो में हर बार नई नागिन देखने को मिलती है और इस बार नागिन के अवतार में नजर आ रही हैं, टीवी जगत की बहू सुरभि चंदना (Surbhi Chandna). टीवी की ये बबली एक्ट्रेस अब नागिन बनकर लोगों को घायल कर रही हैं. शो में एक्ट्रेस का लुक खूब पसंद किया जा ...

02

सुरभि (Surbhi Chandna) आए दिन नागिन 5 (Naagin 5) के सेट से अपने लुक्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जो दर्शकों के बीच खासे पसंद किए जाते हैं. (Photo Credit- @officialsurbhic/Instagram)

03

इस बीच उनका नया लुक भी कुछ ऐसे ही धमाल मचा रहा है. इस बार सुरभि पिंक कलर की साड़ी में कहर ढाती नजर आ रही हैं. (Photo Credit- @officialsurbhic/Instagram)

04

अपने इस लुक को सुरभि चंदना ने हैवी इयरिंग्स, बैंगल्स और मंगलसूत्र के साथ कंप्लीट किया है. (Photo Credit- @officialsurbhic/Instagram)

05

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की खूबसूरती और फिटनेस देखकर हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहा है. (Photo Credit- @officialsurbhic/Instagram)

06

शो में तो सुरभि को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन रियल लाइफ में भी सुरभि की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. टीवी पर सीधी-सादी लड़की का किरदार निभा चुकीं सुरभि चंदना रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं. (Photo Credit- @officialsurbhic/Instagram)

07

सुरभि चंदना को छोटे परदे पर पहला ब्रेक शो 'कुबूल है' सीरियल से मिला था. इस शो में सुरभि ज्योति लीड रोल में नजर आई थीं. इस शो के बाद सुरभि चंदना को लगातार शोहरत मिलती गई और वो आगे बढ़ती गईं.(Photo Credit- @officialsurbhic/Instagram)

  • 07

    'Naagin' सुरभि चंदना की 'पतली कमरिया' पर फिदा हुए लोग, बोले- 'तापमान बढ़ा दिया आपने'

    मुंबईः एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सुपरनैचुरल शो नागिन 5 (Naagin 5) इन दिनों खूब सुर्खियों में है. इस शो के सभी सीजन लगभग हिट ही रहे हैं. एकता कपूर के इस शो में हर बार नई नागिन देखने को मिलती है और इस बार नागिन के अवतार में नजर आ रही हैं, टीवी जगत की बहू सुरभि चंदना (Surbhi Chandna). टीवी की ये बबली एक्ट्रेस अब नागिन बनकर लोगों को घायल कर रही हैं. शो में एक्ट्रेस का लुक खूब पसंद किया जा रही है. (Photo Credit- @officialsurbhic/Instagram)

    MORE
    GALLERIES