एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सुपरहिट सुपरनेचुरल ड्रामा 'नागिन (Naagin)' हमेशा ही सुर्खियों में रहा है. मौनी रॉय से लेकर सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) तक अब तक कई टीवी एक्ट्रेसेस एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो के जरिए दर्शकों को हैरान कर चुकी हैं और अब नागिन एक नए सीजन के साथ लौट रहा है. 'नागिन 6 (Naagin 6)' के लिए स्टार-कास्ट की तलाश भी शुरू हो चुकी है. जिसके लिए अब तक कई एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं. इनमें रुबीना दिलैक और महक चहल तक के नाम शामिल हैं. नागिन 6 के लिए अब तक किन-किन स्टार्स के नाम सामने आए हैं, आइये आपको बताते हैं-
एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम माहिरा शर्मा का नाम भी एकता कपूर के नागिन 6 के लिए चर्चा में बना हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नागिन 6 में लीड रोल के लिए माहिरा शर्मा को भी अप्रोच किया गया है. गौरतलब है कि माहिरा शर्मा ने नागिन 3 में जामिनी का रोल प्ले किया था. हालांकि, इस सीजन में उनका रोल काफी छोटा था.(फोटो साभार: officialmahirasharma/instagram)
एकता कपूर जब बिग बॉस 15 के सेट पर पहुंची थीं, नागिन के अपकमिंग सीजन नागिन 6 के प्रमोशन के लिए तभी उन्होंने हिंट दिया था कि इस सीजन की नागिन का नाम M से शुरू होता है. तभी से ये कयास लगाए जाने लगे कि वह महिमा मकवाना की बात कर रही हैं. लेकिन, अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एकता कपूर ने महक चहल को फाइनल कर लिया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @maheckchahal)
Khatron Ke Khiladi 12: कंफर्म कंटेस्टेंट्स और उनकी तस्वीरें- देखिए रुबीना, शिवांगी सहित अन्य की पहली झलक
करण जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, यहां देखें PHOTOS
बाइक और एडवेंचर का है शौक, तो ज़रूर जाएं भारत के इन 5 बेमिसाल रोड ट्रिप्स पर
मंडी में गहरी खाई में गिरी कार; चालक समेत 4 की दर्दनाक मौत, देखें हादसे की तस्वीरें