एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं, इस बार भी निया का कुछ वैसा ही अवतार दखने को मिल रहा है. फोटोज में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने घर के एक कोने में बैठकर फोटोशूट करवाई है.
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं, इस बार भी निया का कुछ वैसा ही अवतार दखने को मिल रहा है. फोटोज में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने घर के एक कोने में बैठकर फोटोशूट करवाई है. आपको बता दें कुछ दिन पहले ही निया ने अपने सपनों का घर खरीदा था. (फोटो साभार: Instagram @niasharma90)
निया शर्मा (Nia Sharma) ब्लैक ड्रेस में अपने घर के एक कॉर्नर में बैठी दिखाई दे रही हैं. (फोटो साभार: Instagram @niasharma90)
ब्लैक ड्रेस के साथ निया खुले बालों में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. (फोटो साभार: Instagram @niasharma90)
निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं. (फोटो साभार: Instagram @niasharma90)
एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें नेटिजेंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. वे ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो के साथ एक दिलचस्प कैप्शन दिया है. वे खुद को 'मलेफिसंट' बता रही हैं. इस शब्द का अर्थ अशुभ होने से है. (फोटो साभारः Instagram/niasharma90)
एक्ट्रेस ने सफेद डेनिम के साथ चाहे बार्बी ट्यूब टॉप में हों या फिर एक मिनी स्कर्ट के साथ काले रंग के क्रॉप टॉप में, वे हर एक आउटफिट से अपने फैंस को दीवाना बना देती हैं. (फोटो साभारः Instagram/niasharma90)
निया ने इस आउटफिट से भी फैशन एक्सपर्ट को इंप्रेस किया है. एक्ट्रेस का फैशन सेंस गजब का है. (फोटो साभारः Instagram/niasharma90)
कभी था सुपरस्टार, अब जी रहा आम आदमी की जिंदगी, करता है छोटी सी नौकरी, आ चुका खुद को खत्म करने का ख्याल
PHOTOS: नए संसद भवन में इंदौर की भी झलक, जानें संविधान और अशोक स्तंभ की अनकही कहानी
सड़क किनारे क्यों लगते हैं अलग-अलग रंग के पत्थर, सिर्फ दूरी बताते हैं बहुत जरूरी बात, ये राज जान गए तो नहीं भटकेंगे रास्ता