निया शर्मा (Nia Sharma) ने गर्मी के इन दिनों में एक बार फिर से अपनी अदा से सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है. उन्होंने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और डेनिम हॉट पैंट में अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है.
निया शर्मा (Nia Sharma) अपने कातिलाना अवतार के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चाओं में रहती हैं. निया के नए लुक्स का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक बार फिर निया ने अपना दिलकश अंदाज दिखाया, जिसे देख फैंस मदहोश हो रहे हैं. निया की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram
निया शर्मा (Nia Sharma) ने गर्मी के इन दिनों में एक बार फिर से अपनी अदा से सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है. उन्होंने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और डेनिम हॉट पैंट में अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram
तस्वीरों में निया शर्मा बैठकर पोज देती हुईं नजर आ रही हैं. उन्होंने गले में एक नेकलेस पहना है, जो उनके लुक पर काफी फब रहा है. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram
निया ने इसके साथ शूज भी पहन रखे हैं और मेकअप कर रखा है. उन्होंने लिपस्टिक लगा रखी है और वह कैमरे को दिलकश अंदाज में देखती नजर आ रही है. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram
तस्वीरों में निया शर्मा अलग अंदाज में पोज दे रही है. हर तस्वीर में उनका अंदाज अलग नजर आ रही है. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram
निया की इन तस्वीरों पर ताबड़तोड़ लाइक्स मिल रहे हैं, लेकिन फैंस इन तस्वीरों पर कॉमेंट नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपने कॉमेंट बॉक्स को बंद कर रखा है. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram
निया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 7 मिलीयन फॉलोअर्स हैं. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram
निया शर्मा एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं. निया को टीवी पर आखिरी बार नागिन-3 में देखा गया था. हालांकि उन्हें बिग बॉस में देखा गया था. रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का मेड इन इंडिया वर्जन जीता था, जिसके कारण वो खबरों में थी. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram
नेहा कक्कड़ ने 4 साल की उम्र में शुरू किया था गाना, जिस रियलिटी शो से हुई थीं बाहर, सालों बाद उसी की बनीं जज
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को