Home / Photo Gallery / entertainment /nia sharma share pics in hot pant fans thrilled to see new pictures ss

निया शर्मा ने HOT PANT में शेयर की बवाली तस्वीरें, कॉमेंट सेक्शन को किया LOCK

निया शर्मा (Nia Sharma) ने गर्मी के इन दिनों में एक बार फिर से अपनी अदा से सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है. उन्होंने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और डेनिम हॉट पैंट में अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है.

01

निया शर्मा (Nia Sharma) अपने कातिलाना अवतार के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चाओं में रहती हैं. निया के नए लुक्स का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक बार फिर निया ने अपना दिलकश अंदाज दिखाया, जिसे देख फैंस मदहोश हो रहे हैं. निया की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram

02

निया शर्मा (Nia Sharma) ने गर्मी के इन दिनों में एक बार फिर से अपनी अदा से सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है. उन्होंने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और डेनिम हॉट पैंट में अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram

03

तस्वीरों में निया शर्मा बैठकर पोज देती हुईं नजर आ रही हैं. उन्होंने गले में एक नेकलेस पहना है, जो उनके लुक पर काफी फब रहा है. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram

04

निया ने इसके साथ शूज भी पहन रखे हैं और मेकअप कर रखा है. उन्होंने लिपस्टिक लगा रखी है और वह कैमरे को दिलकश अंदाज में देखती नजर आ रही है. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram

05

तस्वीरों में निया शर्मा अलग अंदाज में पोज दे रही है. हर तस्वीर में उनका अंदाज अलग नजर आ रही है. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram

06

निया की इन तस्वीरों पर ताबड़तोड़ लाइक्स मिल रहे हैं, लेकिन फैंस इन तस्वीरों पर कॉमेंट नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपने कॉमेंट बॉक्स को बंद कर रखा है. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram 

07

निया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 7 मिलीयन फॉलोअर्स हैं. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram  

08

निया शर्मा  एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं. निया को टीवी पर आखिरी बार नागिन-3 में देखा गया था. हालांकि उन्हें बिग बॉस में देखा गया था. रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का मेड इन इंडिया वर्जन जीता था, जिसके कारण वो खबरों में थी. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram

  • 08

    निया शर्मा ने HOT PANT में शेयर की बवाली तस्वीरें, कॉमेंट सेक्शन को किया LOCK

    निया शर्मा (Nia Sharma) अपने कातिलाना अवतार के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चाओं में रहती हैं. निया के नए लुक्स का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक बार फिर निया ने अपना दिलकश अंदाज दिखाया, जिसे देख फैंस मदहोश हो रहे हैं. निया की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram

    MORE
    GALLERIES