मुंबईः टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपने बोल्ड अंदाज से लोगों को हैरान करती आई हैं. उनकी बोल्डनेस की चर्चा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. निया शर्मा (Nia Sharma Glamourous photos) अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. टीवी की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma photos) ऐसे ही एक बार फिर सुर्खियों में हैं, वह भी अपनी ग्लैमरस फोटो की वजह से. निया शर्मा की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें वह बीच के किनारे नजर आ रही हैं. (photo credit: instagram/@niasharma90)
वायरल हो रही फोटो में निया शर्मा बीच के किनारे ग्लैमरस अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. (photo credit: instagram/@niasharma90)
फोटो में निया शर्मा का अंदाज देखने लायक है. निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इन फोटोज को शेयर किया है. जो अब सुर्खियां बटोर रही हैं. (photo credit: instagram/@niasharma90)
फोटो में निया का ग्लैमरस अवतार काफी पसंद किया जा रहा है. वह ब्लैक आउटफिट में बेहद बोल्ड लग रही हैं. (photo credit: instagram/@niasharma90)
ब्लैक आउटफिट में निया रेत से खेलती दिखाई दे रही हैं. जिसे देखने के बाद उनके फैन कमेंट्स के जरिए उनके इस अवतार पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. (photo credit: instagram/@niasharma90)
हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब निया अपने बोल्ड अवतार के चलते सुर्खियों में हैं. कोई अवॉर्ड फंक्शन हो या सोशल गैदरिंग, निया का बोल्ड अवतार खूब सुर्खियां बटोरता है. (photo credit: instagram/@niasharma90)