Reel To Real- बॉलीवुड और टीवी सितारों का सेट पर मिलकर एक-दूसरे के करीब आना आम बात है. हालांकि, कभी ये सितारे सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद भी शादी के बंधन में नहीं बंध पाते. वहीं इस इंडस्ट्री के कुछ ऐसे कपल्स भी हैं जिन्होंने कुछ महीनों के अंदर ही शादी कर ली थी. आज टीवी के ऐसे 7 कपल्स के बारे में बात करेंगे जिनका प्यार सीरियल्स के सेट पर परवान चढ़ा और जिन्होंने जल्द ही अपने रोमांस को ऑनस्क्रीन से ऑफस्क्रीन भी कर दिया.
टीवी के इन कपल्स की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को ऑडियंस ने जितना पसंद किया था उतना ही पसंद उनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री को भी करती है. हालांकि, जहां कुछ सेलेब्स सालों बाद भी साथ हैं तो वहीं कुछ ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
पंखुरी अवस्थी और गौतम रोड़े की मुलाकात सीरियल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ के सेट पर हुई थी. ये सीरियल तो केवल एक साल तक ही चला पाया था, लेकिन इस कपल ने सालों तक डेट किया था. हालांकि, इस कपल ने शादी तक अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा था. पंखुरी और गौतम ने अचानक अपनी सगाई की न्यूज शेयर कर सभी को शॉक कर दिया था.
एक्ट्रेस लता सबरवाल और संजीव सेठ की मुलाकात सालों से टेलीकास्ट हो रहे शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी. इस शो में इस कपल ने पति-पत्नी का किरदार अदा किया था. दोनों का ऑनस्क्रीन तालमेल और सूझ-बूझ ऑडियंस को काफी पसंद आती थी. सालों तक साथ काम करने के बाद ये कपल शादी के बंधन में बंध गया था. लता सबरवाल और संजीव सेठ दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ‘रामायण’ में राम और सीता के किरदार में नजर आए थे. इस कपल की शादी को सालों हो चुके हैं और पिछले साल ये कपल पेरेंट्स भी बना है. गुरमीत और देबीना अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ प्यार भरी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
राकेश बापट और रिद्धि डोगरा की मुलाकात सीरियल ‘मर्यादा’ के सेट पर हुई थी. इस कपल ने इस सीरियल में लीड रोल अदा किया था. इन दोनों की केमिस्ट्री ने ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया था. 2011 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया था और 8 सालों तक साथ रहने के बाद 2019 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं.
दलजीत कौर और शालीन भनोट की मुलाकात सीरियल ‘कुलवधू’ के सेट पर हुई थी. सेट पर मुलाकात और प्यार के बाद इस कपल ने झटपट शादी भी कर ली थी. हालांकि, कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और 2015 में इनका तलाक हो गया. इस कपल का एक बेटा भी है. बता दें, दलजीत कौर ने हाल ही में निखिल पटेल संग दूसरी शादी कर ली है.
शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना स्टारप्लस के सीरियल ‘तेरे लिए’ में नजर आए थे. इस सीरियल में कपल की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काबिल-ए-तारीफ थी. ‘तेरे लिए’ के सेट पर इस कपल का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली. नेहा सक्सेना और शक्ति अरोड़ा टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में शामिल हैं.
रवि दुबे और सरगुन मेहता की केमिस्ट्री की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. इस कपल को टीवी का मोस्ट रोमांटिक और क्यूट कपल माना जाता है. रवि दुबे और सरगुन मेहता की मुलाकात ‘12/24 करोल बाघ’ के सेट पर हुई थी. रवि ने रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के सेट पर सरगुन को शादी के लिए प्रपोज किया था.