Happy Birthday Pavitra Punia: बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट और फेमस टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) का आज जन्मदिन है. शो के 14वें सीजन में पवित्रा ने अपने दमदार अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो में उनके बेबाक अंदाज के साथ उनसे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी और उनकी लव लाइफ भी खूब चर्चा में रही. पुनिया की शो में ही जोड़ी बनी एजाज खान के साथ. जिसके बाद आज भी यह कपल साथ है और जल्दी ही शादी की प्लानिंग भी कर रहा है. लेकिन, क्या आप जानते हैं, इससे पहले पवित्रा को कई बार हार्ट ब्रेक का सामना करना पड़ा है. चलिए अभिनेत्री के जन्मदिन पर आपको उनसे जुड़ी कुछ जरूरी बातों से रुबरु कराते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @pavitrapunia)
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ कराया रोमांटिक फोटोशूट, दिखाई अपने आलीशान घर की झलक, देखें इनसाइड PHOTOS
Positive Story: झुग्गियों में पले-बढ़े, दिल्ली पुलिस में बने कांस्टेबल, शुरू की 'थान सिंह की पाठशाला'
JAISLMER:अभ्यास के दौरान 3 मिसाइलें मिसफायर होने से फैली सनसनी, 2 खेत में मिलीं, एक की तलाश जारी
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों