बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट रहे एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia ) इन दिनों अपनी रुमानी दुनिया में बिजी हैं. एजाज खान ने बिग बॉस के घर के अंदर ही पवित्रा के लिए अपने प्यार का इजहार कर दिया था. एजाज और पवित्रा की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. इन दिनों ये जोड़ी अक्सर साथ समय बिताते देखी जाती है. सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटो शेयर करते रहते हैं. एजाज खान ने अपने फैंस के लिए एक बार फिर बेहद रोमांटिक फोटो शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है. (फोटो साभार : eijazkhan/Instagram)
एजाज खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया फोटो एल्बम शेयर किया है. इस फोटो में एजाज खान पवित्रा पुनिया को किस करते दिख रहे हैं. इस फोटो एल्बम के साथ एजाज ने कैप्शन लिखा है ’ आई लव यू वन मिलियन...शाइन ऑन बेबी’. इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए पवित्रा ने भी बेहद रोमांटिक अंदाज में लिखा ‘ आई लव यू खान साहब’. इस फोटो और पोस्ट में इनका रोमांटिक अंदाज देखकर इनके फैंस भी जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. (फोटो साभार : eijazkhan/Instagram)
एजाज खान और पवित्रा पुनिया इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. इस फोटो में पवित्रा काफी खुश दिख रही हैं. इस फोटो को शेयर कर एजाज खान ने अपने फैंस का दिल जीत लिया है. इसीलिए एक फैन कमेंट किया कि आप दोनों को बहुत मिस कर रहे हैं. (फोटो साभार : eijazkhan/Instagram)
पवित्रा पुनिया और एजाज खान के बीच किस कदर प्यार है इस फोटो में साफ साफ दिखाई दे रहा है. इस कोजी फोटो को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों एक दूसरे के कितने नजदीक हैं.(फोटो साभार : eijazkhan/Instagram)
एजाज खान और पवित्रा पुनिया की फोटो देखने के लिए इनके फैंस भी बेकरार रहते हैं. ये दोनों भी अपने फैंस के लिए नई नई फोटो डालते रहते हैं. सुबह सुबह ही रोमांटिक फोटो शेयर कर एजाज ने अपने फैंस का दिल लूट लिया. (फोटो साभार : eijazkhan/Instagram)
एजाज खान इससे पहले भी अपनी फोटो शेयर कर पवित्रा के लिए प्यार जता चुके हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ समय बिताते नजर आते हैं. (फोटो साभार : eijazkhan/Instagram)
ऐसा नहीं है कि सिर्फ एजाज खान ही पवित्रा पुनिया के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करते हैं. इससे पहले पवित्रा भी अपने इंस्टा अकाउंट पर एजाज के साथ दिलकश फोटो शेयर कर चुकी हैं. (फोटो साभार : pavitrapunia/Instagram)
एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं. कुछ दिन पहले ही एजाज ने बताया था कि दोनों इसी साल शादी कर सकते हैं. इन दोनों की लव केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है लिहाजा जल्द ही इनकी शादी की खुशखबरी सुनने के लिए फैंस बेताब है. (फोटो साभार : pavitrapunia/Instagram)
रेड ड्रेस में संजीदा शेख की कातिलाना अदाएं बरपा रहीं कहर,देखिए PHOTOS
गुड़ी पड़वा: काजोल से लेकर कंगना रनौत तक, कई बॉलीवुड सेलेब्स का दिखा अलग अंदाज- देखें PICS
Birthday BR Ambedkar : संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जिंदगी की कहानी
Coronavirus In Gujarat: सूरत में 11 दिन की बच्ची कोरोना संक्रमित, दिये गये रेमडेसिवीर के इंजेक्शन