सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. 24 जून 1988 में नवाबों के शहर लखनऊ में सुमोना का जन्म हुआ है. साल 1999 में आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘मन’ से सुमोना ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था, लेकिन सुमोना को पॉपुलैरिटी छोटे पर्दे से मिली. आईए एक्ट्रेस के बर्थडे पर बताते हैं इनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें. (फोटो साभार: sumona chakravarti /Instagram )
सुमोना चक्रवर्ती 11 साल की उम्र में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई थीं. सुमोना को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ काम करने का मौका मिला. आमिर खान और मनीषा कोईराला की फिल्म ‘मन’ 1999 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में सुमोना ने चाइल्ड एक्टर का रोल प्ले किया था. (फोटो साभार: sumona chakravarti /Instagram )
रणबीर कपूर ने शर्टलेस होकर वाणी कपूर के साथ करवाया सिजलिंग फोटोशूट, तस्वीरों में दिखी खूबसूरत केमेस्ट्री
Raashi khanna Pics: क्या आपने देखा राशि खन्ना का अभी तक का सबसे सिजलिंग अवतार? लोगों की थमी निगाहें!
चाणक्य नीति: ऐसे करें परफेक्ट जीवनसाथी का चुनाव, इन गुणों पर ध्यान देकर चुनें बेस्ट लाइफ पार्टनर
तस्वीरों को देख कुछ देर के लिए हैंग कर जाएगा आपका दिमाग, समझने के लिए गड़ानी पड़ेगी नजर