Home / Photo Gallery / entertainment /photogallery arshi khan not doing swayamvar but actress happy for mika singh pr

PHOTOS: अर्शी खान को अपने ‘स्वयंवर’ की फिलहाल नहीं है जल्दी, सिंगर मीका सिंह को दी बधाई

मीका सिंह (Mika Singh) ‘स्वंयवर’ के जरिए अपने लिए दुल्हन तलाश करने का मन बना चुके हैं. इसकी बकायदा तैयारी चल रही है. इसी बीच ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) फेम एक्ट्रेस अर्शी खान (Arshi Khan) को लेकर भी ऐसी कई खबरें सामने आई कि अर्शी अपना शो ‘स्वयंवर’ लेकर आ रही हैं.

01

अर्शी खान (Arshi Khan) को ‘बिग बॉस’ शो में खरी-खरी कहने के लिए बेहद पसंद किया गया था. बिग बॉस के सीजन 11 और 14 दोनों का हिस्सा रहीं, हालांकि फाइनलिस्ट नहीं बन पाईं थीं. एक्ट्रेस ने अब अपने ‘स्वयंवर’ के बारे में खुलासा करते हुए मीका सिंह (Mika Singh) को रिएलिटी शो ‘स्वयंवर’ के लिए बधाई देते हुए कहा है कि मैं बहुत खुश हूं कि बॉलीवुड के सक्सेसफुल सिंगर को दुल्हन मिल जाएगी. (फोटो साभार:arshikofficial/mikasingh/Instagram )

02

टीवी एक्ट्रेस अर्शी खान को टीवी के फेमस शो ‘बिग बॉस’ से काफी पॉपुलैरिटी मिली. ऐसी खबर थी कि एक्ट्रेस अपने जीवनसाथी की तलाश एक रिएलिटी शो के जरिए करेंगी. (फोटो साभार: arshikofficial /Instagram)

03

लेकिन अर्शी ने अपने दुल्हन बनने के सपने को फिलहाल टाल दिया है. इसकी वजह बताते हुए कहा कि ‘मैं तो अगले साल तक इंतजार कर सकती हूं और अभी इस तरह का शो करने का सही समय नहीं है’. (फोटो साभार: arshikofficial /Instagram)

04

अर्शी खान ने टाइम्स से बात करते हुए कहा कि मैं तो इस बात से खुश हूं कि फाइनली ‘स्वयंवर’ हो रहा है. एक्ट्रेस का कहना है कि मैं इन दिनों काफी बिजी चल रही हूं और मुझे फिलहाल अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना है. (फोटो साभार: arshikofficial /Instagram)

05

अर्शी खान ने कहा कि ‘मैं किसी भी रिलेशनशिप में होने या शादी करने की जल्दीबाजी में नहीं हूं. स्वयंवर के मेकर्स और मेरी टीम के साथ लगातार बात हुई लेकिन हम समय नहीं निकाल पाएं’. (फोटो साभार: arshikofficial /Instagram)

06

बता दें कि अर्शी खान को लेकर ऐसी खबरें थी कि ‘आएंगे तेरे साजन’ में नजर आने वाली थीं, लेकिन इस शो पर अभी रोक लगा दी गई है. (फोटो साभार: arshikofficial /Instagram)

07

अर्शी खान का कहना है कि ‘अभी मैं अपनी एक्टिंग पर फोकस कर रही हूं. मेरी डिटिजल सीरीज को भी अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है. इसके अलावा पंजाबी और हरियाणवी म्यूजिक वीडियोज भी कर रही हैं’. (फोटो साभार: arshikofficial /Instagram)

08

अर्शी खान फिलहाल अपने काम को एंजॉय कर रही हैं, उन्हें नहीं लगता कि अभी ऐसा कोई शो करना चाहिए जिसमें उन्हें लाइफ पार्टनर मिले. (फोटो साभार: arshikofficial /Instagram)

  • 08

    PHOTOS: अर्शी खान को अपने ‘स्वयंवर’ की फिलहाल नहीं है जल्दी, सिंगर मीका सिंह को दी बधाई

    अर्शी खान (Arshi Khan) को ‘बिग बॉस’ शो में खरी-खरी कहने के लिए बेहद पसंद किया गया था. बिग बॉस के सीजन 11 और 14 दोनों का हिस्सा रहीं, हालांकि फाइनलिस्ट नहीं बन पाईं थीं. एक्ट्रेस ने अब अपने ‘स्वयंवर’ के बारे में खुलासा करते हुए मीका सिंह (Mika Singh) को रिएलिटी शो ‘स्वयंवर’ के लिए बधाई देते हुए कहा है कि मैं बहुत खुश हूं कि बॉलीवुड के सक्सेसफुल सिंगर को दुल्हन मिल जाएगी. (फोटो साभार:arshikofficial/mikasingh/Instagram )

    MORE
    GALLERIES