हिमांशी खुराना को आसिम रियाज संग ब्याह की नहीं है जल्दी, कहा- शादी एक बड़ा कमिटमेंट

एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) की मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) शो के दौरान हुई. इसी शो में दोनों की एक दूसरे के लिए चाहत परवान चढ़ी और प्यार हो गया. अब इन दोनों की शादी को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

01

: ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) फेम जोड़ी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) अक्सर एक दूसरे के साथ समय बिताते नजर आते हैं. अपनी शादी के प्लान को लेकर हिमांशी ने कहा कि उन्हें जल्दबाजी नहीं करनी हैं. दोनों इस रिश्ते को वक्त देना चाहते हैं.(फोटो साभार :iamhimanshikhurana /Instagram)

02

टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में हिमांशी खुराना ने कहा कि शादी करने का फैसला लेना एक बड़ा कमिटमेंट होता है. दोनों ही अपने करियर को लेकर बेहद संजीदा हैं इसलिए उन्हें जल्दी नहीं करनी है. (फोटो साभार:asimriaz77.official/Instagram)

03

टाइम्स से बातचीत में हिमांशी खुराना ने बताया कि ‘आसिम ने अभी तो पूरी तरह से काम करना शुरू किया है. अभी उसके करियर में आगे बढ़ने का समय है,इसलिए हम दोनों में से कोई भी शादी करने का नहीं सोच रहा है’. (फोटो साभार:iamhimanshikhurana/Instagram)

04

हिमांशी खुराना ने बताया कि वह खुद इन दिनों कई अच्छे प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. शादी करने का मतलब है कि हम दोनों के पास एक दूसरे के लिए समय हो. (फोटो साभार:iamhimanshikhurana/Instagram)

05

हिमांशी ने बातचीत में बताया कि अभी हम दोनों ही अलग-अलग इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं.हमारा माइंडसेट भी बिल्कुल अलग है. (फोटो साभार:asimriaz77.official/Instagram)

06

हिमांशी खुराना ने बताया कि हम दोनों का धर्म भी अलग है,हमारी परवरिश भी अलग माहौल में हुई है. आसिम मुंबई में है तो वहां सब कुछ अलग तरह का है. (फोटो साभार:iamhimanshikhurana/Instagram)

07

हिमांशी खुराना ने बताया कि हम जल्दबाजी में कोई फैसला लेकर सब गड़बड़ नहीं करना चाहते. हम अभी जल्दबाजी में शादी कर ले बाद में हमारा रिश्ता एक मजाक बनकर रह जाए,ऐसा नहीं चाहती. (फोटो साभार:iamhimanshikhurana/Instagram)

08

हिमांशी खुराना ने बताया कि हम सही समय पर शादी करके घर बसाने का फैसला लेंगे और हमारा मैच्योर फैसला होगा. (फोटो साभार:iamhimanshikhurana/Instagram)

09

बता दें कि हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की मुलाकात ‘बिग बॉस’ के घर में हुई थी. इस समय ये जोड़ी अपने करियर को लेकर बेहद संजीदा हैं. (फोटो साभार:asimriaz77.official/Instagram)

  • 09

    हिमांशी खुराना को आसिम रियाज संग ब्याह की नहीं है जल्दी, कहा- शादी एक बड़ा कमिटमेंट

    : ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) फेम जोड़ी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) अक्सर एक दूसरे के साथ समय बिताते नजर आते हैं. अपनी शादी के प्लान को लेकर हिमांशी ने कहा कि उन्हें जल्दबाजी नहीं करनी हैं. दोनों इस रिश्ते को वक्त देना चाहते हैं.(फोटो साभार :iamhimanshikhurana /Instagram)

    MORE
    GALLERIES