साइंस ने काफी तरक्की कर ली है, जिसकी वजह से अपनी पसंद की उम्र में मां बनना अब आसान हो गया है. कुछ टीवी एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने अपनी सहूलियत के हिसाब और समय पर बच्चा पैदा करने के लिए साइंस का सहारा लिया है, यानी अपने एग्स फ्रीज (Freezing their Eggs) करवा दिए हैं. आजकल ये तरीका काफी पॉपुलर हो गया है. आइए, नजर डालते हैं टीवी की दुनिया उन पॉपुलर एक्ट्रेसेस (Tv Actresses) पर जिन्होंने ये उपाय किए हैं. (फोटो साभार: rakhisawant2511 / tanishaamukerji / Instagram)
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में राखी सावंत ने कहा था ‘मैं मां बनने का एक्सपीरिएंस करना चाहती हूं. मैं अपने बच्चे के लिए विक्की डोनर नहीं चाहती, मुझे उसके लिए पिता चाहिए. मैं सिंगल मदर भी बनना नहीं चाहती. मुझे नहीं पता कि कब और कैसे होगा, इसलिए मैंने अपने एग्स फ्रीज करवा लिए हैं’. (फोटो साभार: Instagram/rakhisawant2511)
‘बिग बॉस’ फेम तनीषा मुखर्जी ने भी अपने एग्स फ्रीज करवा लिए हैं. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में तनीषा ने बताया था कि ‘ऐसा में 33 साल की उम्र में करना चाहती लेकिन कुछ फैसला नहीं कर पा रही थी. लेकिन जब 39 साल की हो गईं तो डॉक्टर के पास गईं और एग्स फ्रीज करवा लिए’. फोटो साभार: tanishaamukerji/Instagram)
मोना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एग्स फ्रीज करवाने के बाद मैं फ्री हूं. इसके प्रॉसेस के बारे में बताते हुए कहा था कि मैं अपनी मम्मी के साथ गायनोकोलॉजिस्ट के पास गई थी और इसके लिए मुझे अपने काम से कुछ महीनों के लिए ब्रेक लेना पड़ा था, क्योंकि इसके प्रॉसेस में मूड स्विंग बहुत होता है. इसमें करीब 5 महीने लगे’. (फोटो साभार: (फोटो साभार: monajsingh/Instagram)
टीवी क्वीन एकता कपूर ने अपने एग्स 36 साल की उम्र में फ्रीज करवा दिए थे और वह हमेशा मां बनने को लेकर काफी वोकल रही हैं. हालांकि एकता के डॉक्टर ने खुलासा किया कि IVF और IUI की कोशिश के बावजूद प्रेग्नेंट होने में एकता विफल रहीं तब सेरोगेसी का सहारा लिया और बेटे की मां बन पाईं’. (फोटो साभार :Instagram/ektarkapoor)
फॉर्मर ब्यूटी क्वीन डायना हेडन साल 2016 में इसी विधि से मां बनीं. 8 साल पहले ही एक्ट्रेस ने अपने एग्स फ्रीज करवा दिए थे. मार्च 2018 में डायना ने तीन साल पहले फ्रीज करवाए गए एग्स से दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. अपनी डिलेवरी के बारे में बताते हुए डायना ने कहा था कि डॉक्टर भगवान की तरह हैं. (फोटो साभार:dianahaydenofficial/Instagram)
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री: राजस्थान में सड़कों पर उतरा समर्थकों का सैलाब, दी चेतावनी, कहा...
विशाखापट्टनम बनने जा रही आंध्र प्रदेश की राजधानी, क्या आपने देखे हैं इस शहर के ये टूरिस्ट स्पॉट
Photos : 150 साल पुराना महू-मोरटक्का मीटर गेज ट्रैक बंद, भावुक कर गया ट्रेन का आखिरी सफर
IND vs NZ, 3rd T20I : पृथ्वी शॉ को मौका देने के लिए इस बैटर की बलि चढ़ाएंगे हार्दिक पंड्या! ऐसा होगा प्लेइंग-11