कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर अपनी कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने आ रहा है. टीवी के इस पॉपुलर शो का आगाज कपिल ने इस बार कुछ अलग तरह से करने का फैसला किया है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के नए सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कपिल ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कर बताया है कि उनके पहले एपिसोड में बॉलीवुड स्टार्स नहीं बल्कि देश का गौरव बढ़ाने वाली गोल्डन गर्ल्स शिरकत करने वाली हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जीत दर्ज करने वाली खिलाड़ियों के साथ खास अंदाज में शो की शुरउआत करने वाले हैं. ...
कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली तस्वीर बैडमिंटन प्लेयर पी पी सिंधु के साथ शेयर की है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है ‘हमारी गोल्डन गर्ल्स को होस्ट करना खुशी की बात है. इन्होंने कॉमवेल्थ गेम्स 2022 में पूरे देश को गौरान्वित किया है. (फोटो साभार: kapilsharma/Instagram)
कपिल शर्मा दूसरी तस्वीर में लॉन बॉल में गोल्ड मेडल विनर लवली चौबे के साथ नजर आ रहे हैं. (फोटो साभार: kapilsharma/Instagram)
तीसरी तस्वीर में बॉक्सिंग चैम्पियन जरीन निखत के साथ कपिल शर्मा ने सेल्फी शेयर की है. (फोटो साभार: kapilsharma/Instagram)
चौथी तस्वीर में कपिल शर्मा लॉन बॉल में गोल्ड मेडल विनर रुपा रानी तिर्की के साथ नजर आ रहे हैं. (फोटो साभार: kapilsharma/Instagram)
पांचवी तस्वीर में कपिल शर्मा लॉन बॉल में गोल्ड मेडल विनर पिंकी सिंह के साथ हैं. (फोटो साभार: kapilsharma/Instagram)
छठी तस्वीर में लॉन बॉल में गोल्ड मेडल विनर नयन मोनी सैकिया के कपिल शर्मा ने तस्वीर शेयर की है. (फोटो साभार: kapilsharma/Instagram)
सातवीं और आखिरी तस्वीर में कपिल शर्मा ने खुद की फोटो शेयर कर मजेदार अंदाज में लिखा ‘मैं बिना किसी मेडल के लिए नए शेड में’. द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से शुरू हो रहा है. (फोटो साभार: kapilsharma/Instagram)