मुंबई. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो अपने अनोखे अनोखे कैरेक्टर की वजह से दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है. दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, शैलेष लोढ़ा जैसे एक्टर अपने अंदाज से फैंस को हंसाते रहते हैं. इस शो में हर कैरेक्टर की अपनी अलग पहचान है. लेकिन दयाबेन एक ऐसा कैरेक्टर है जो अपने डायलॉग डिलीवरी की वजह से दर्शकों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ती. दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) दोबारा इस शो में वापसी करेंगी या नहीं, इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है.
(फोटो साभार dishavakanioffcal: /Instagram)
दरअसल दिशा ने 2017 में मैटरनिटी लीव के लिए शो से ब्रेक लिया था. इसके बाद से वो शो में वापस नहीं आई. ‘हे मां माताजी’ और ‘टप्पू के पापा’ जैसे डायलॉग अनोखे तरीके से बोलकर दर्शकों का मनोरंजन करने वाली दिशा को फैंस काफी मिस करते हैं. (फोटो साभार:
dishavakanioffcal/Instagram)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में कई बार दिशा को रिप्लेस करने की भी खबरें आईं, लेकिन सब महज अफवाह रहीं. मीडिया में कई बार खबर आई कि मेकर्स दयाबेन के रोल के लिए दूसरी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. (फोटो साभार: dishavakanioffcal/Instagram)
दिशा वकानी ने ‘दयाबेन’ की भूमिका निभा ऐसा मापदंड सेट कर दिया है कि उनकी जगह ले पाना किसी भी एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं होगा. हालांकि अब खबर है कि दिशा वकानी शायद शो में वापस लौट कर ही नहीं आएंगी. उनकी जगह किसी और को इस रोल के लिए कास्ट किया जाएगा. (फोटो साभार : dishavakanioffcal/Instagram)
दयाबेन का कैरेक्टर निभा हर घर का जाना-पहचाना नाम बन चुकीं दिशा वकानी की जगह शो में किसी और को देखना शायद ही दर्शकों को रास आए. (फोटो साभार: dishavakanioffcal/Instagram)
मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि दिशा वकानी ने अपने दयाबेन के रोल में वापसी के लिए शो मेकर्स के साथ नेगोशिएशन किया था, लेकिन बात नहीं बन पाई. (फोटो साभार: dishavakanioffcal/Instagram)
दयाबेन की तरह ही डायलॉग बोल पाना हर एक्ट्रेस के बूते की बात नहीं है. इस रोल में फिट हो पाना भी आसान नहीं है, लेकिन खबर है कि नागिन 4 की एक्ट्रेस राखी विजान दयाबेन का रोल निभाना चाहती हैं. (फोटो साभार : dishavakanioffcal/Instagram)
‘टाइम्स’ से बात करते हुए राखी विजान ने भी माना कि ‘कोई भी दयाबेन नहीं हो सकता, क्योंकि वो आइकॉनिक हैं. लेकिन मुझे मौका देना चाहिए. मैं दयाबेन का कैरेक्टर निभाना चाहती हूं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि दयाबेन के लिए राखी को साइन किया गया है या नहीं. (फोटो साभार : dishavakanioffcal/Instagram)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में दर्शक दिशा वकानी को काफी मिस कर रहे हैं. (फोटो साभार : dishavakanioffcal/Instagram)
नंबर 1 वनडे बल्लेबाज पर ही नहीं रुकना चाहते बाबर आजम, करना चाहते हैं कुछ और हासिल
अंकिता लोखंडे की ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन लुक में PHOTOS वायरल, फैंस ने कहा- 'हमारा चांद'
PICS: दिशा पटानी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, एक बार फिर उनके बोल्ड लुक पर फिदा हुए लोग
PHOTOS: प्रियंका चोपड़ा ने BAFTA में पहनी थी महंगी पिंक जैकेट, अब हुआ ड्रेस की कीमत का खुलासा