बिग बॉस (Bigg Boss) और एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) फेम टीवी एक्टर प्रिंस नरूला (Prince Narula) आज अपना स्पेशल डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज प्रिंस अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपनी पत्नी और लेडी लव युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) के साथ इसे बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) वायरल हो रही हैं. फोटो साभार- विरल भयानी
तस्वीरों में प्रिंस नरूला (Prince Narula) और एक्ट्रेस युविका चौधरी युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) की कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. फोटो साभार- विरल भयानी
तस्वीरों को देखकर ऐसे लगा रहा है कि शायद ये युविका ने प्रिंस के लिए ये सरप्राइज प्लान किया था. फोटो साभार- विरल भयानी
प्रिंस और युविका की मुलाकात रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 9 के दौरान हुई थी. उस वक्त ऐसा कहा जा रहा था कि इन दोनों का रिश्ता सिर्फ दिखावा है. लेकिन बाहर आकर दोनों ने अपने रिश्ते को आर मजबूत किया और अक्टूबर 2018 में शादी कर ली. फोटो साभार- विरल भयानी
प्रिंस नरूला और युविका ने रियलिटी शो नच बलिए 9 भी जीता था. तीन रियलिटी शो बैक-टू-बैक रोडीज, स्प्लिट्सविला और बिग बॉस जीतने के बाद प्रिंस नरूला एक जाना माना नाम बन गया. प्रिंस ने टीवी शो बड़ो बहू था और उन्हें नागिन 3 में एक छोटी भूमिका में भी देखा गया था. फोटो साभार- @princenarula/Instagram
दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी केमिस्ट्री से लोगों में पॉजिटिव वाइवस देते हैं.फोटो साभार- @princenarula/Instagram