मुंबईः क्या राहुल महाजन (Rahul Mahajan) की दूसरी पत्नी डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) याद हैं आपको? जी हां, वही डिंपी गांगुली जिन्होंने रियेलिटी शो 'राहुल दुल्हनिया ले जाएगा' में राहुल महाजन से शादी की थी. रियेलिटी शो में शादी रचाने के बाद डिंपी ने काफी संघर्ष का सामना किया. उन्होंने राहुल महाजन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, दोनों का मामला खूब सुर्खियों में रहा. नेशनल टीवी पर प्यार का इजहार और फिर शादी, लेकिन राहुल और डिंपी (Rahul Dimpy Divorce) की ये शादी 5 साल भी नहीं चल पाई. आखिरकार दोनों ने तलाक का मन बना लिया और फिर 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया. राहुल महाजन से तलाक के बाद से ही डिंपी ने लाइमलाइट से दूरी बना ली. ऐसे में अब वह कहां हैं, क्या कर रही हैं, चलिए आपको बताते हैं-
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु