रियलिटी शो में रचाई शादी, 5 साल भी नहीं चली, अब कहां हैं राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिंपी गांगुली?

राहुल महाजन (Rahul Mahajan) कई वजहों से लाइमलाइट में रहे हैं. कभी एंटरटेनमेंट को लेकर, कभी अपनी शादी को लेकर, कभी तलाक तो कभी घरेलू हिंसा के आरोप. राहुल महाजन ने 2010 में रियेलिटी शो में डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) से शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों ने तलाक ले लिया. अपने रास्ते अलग करने के बाद दोनों ने अपने अलग-अलग लाइफ पार्टनर चुन लिया और अब अपनी जिंदगी में खुश हैं.

First Published: