नई दिल्ली: दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को दर्शक रामानंद सागर के सीरियल 'रामायाण' में मां सीता का किरदार निभाने की वजह से याद करते हैं. कई फैंस तो उन्हें देवी तुल्य मानते हैं, इसलिए लोग उनसे आदर्श व्यवहार की उम्मीद करते हैं. लोग उनके काम के बारे में तो खूब जानते हैं, पर क्या उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी उनता जानते हैं? (फोटो साभार: Instagram@dipikachikhliatopiwala)
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर करके अपनी लव लाइफ के बारे में बताया था. वे एक शूटिंग के दौरान पति हेमंत से मिली थीं. एक्ट्रेस ने एक विज्ञापन में श्रृंगार ब्रांड का काजल इस्तेमाल किया था. फिर वे अपनी-अपनी जिंदगी में इतना रम गए कि सालों तक उनकी मुलाकात नहीं हुई, लेकिन जब हुई तो उनके बीच दोस्ती गहराने लगी. (फोटो साभार: Instagram@dipikachikhliatopiwala)
दीपिका ने 14 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था और 18 साल की उम्र में 'रामायण' में मां सीता का रोल निभाया था. तब उनकी लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें 1991 में वडोदरा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया था. वे आसानी से जीत गई थीं और उसी दौरान उन्होंने हेमंत टोपीवाला से शादी भी की थी. (फोटो साभार: Instagram@dipikachikhliatopiwala)
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा