'रामायण' सीरियल फेम दीपिका चिखलिया की बेटियां हैं उनकी तरह खूबसूरत, जानें क्या करते हैं पति?

Ramayan Sita Dipika Chikhlia Love Story: 'रामायण' टीवी सीरियल ने लोगों की जिंदगी को इतना प्रभावित किया था कि लोग सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया को असल में मां सीता समझने लगे थे. मां सीता के किरदार ने दीपिका चिखलिया को सबकुछ दिया. इस रोल ने उन्हें दौलत, शोहरत दी और जिंदगी के प्यार हेमंत टोपीवाला से मिलवाया. वे आज 2 बेटियों की मां हैं जो उनकी तरह ही बेहद खूबसूरत हैं. आइए, जानते हैं कि दीपिका चिखलिया के पति और उनकी बेटियों के बारे में...

First Published: