मुंबई. टीवी के सितारे (TV Stars) यूं तो स्क्रीन पर बेहद सिंपल नजर आते हैं, वो अपने सादगी भरे किरदार से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं. वहीं रियल लाइफ में ये सितारे किंग साइज जिंदगी जीना पसंद करते हैं. उनकी ऐसे ही एक शौक में शुमार है मंहगी कारें. टीवी के कई सितारों आलीशान कारों (Cars) के मालिक हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं, छोटे पर्दे के उनक सेलेब्रिटीज के बारे में जिन्होंने हाल ही में करोड़ों की कीमत वाली कारें खरीदी हैं. इस लिस्ट में एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) से लेकर 19 साल की एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) का नाम भी शामिल है. अपनी मंहगी कारों की तस्वीरें इन सेलेब्स ने सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस के साथ शेयर भी की हैं. (Photo Credit- @imrashamidesai/@jannatzubair29 /Instagram)
रश्मि देसाई तो काफी समय से एक कार खरीदने का बारे में प्लान कर रही थीं. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने महामारी के कारण इसे होल्ड पर रखा था. इस रिपोर्ट में ये बताया गया है कि लॉकडाउन में जैसे ही रियायतें मिलीं, वैसे ही रश्मि ने अपनी ये इच्छा पूरी कर ली. उन्होंने करोड़ों की कीमत वाली कार अपने नाम कर ली है. जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. (Photo Credit- @ imrashamidesai/Instagram)
इसके अलावा ‘इश्क सुभानअल्लाह’ की एक्ट्रेस ईशा सिंह ने भी हाल ही में अपनी ड्रीम कार खरीद ली है. उन्होंने ये खुशखबरी इंटरनेट के जरिए फैंस के साथ शेयर भी की है. ईशा ने कार के साथ अपनी फोटोज भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर लंबा कैप्शन लिखते हुए बताया कि किस तरह उनका सपना पूरा हुआ है. उन्होंने लिखा- ‘सपने पहियों पर चढ़कर भी आते हैं’. (Photo Credit- @ eishasingh /Instagram)
इसके अलावा 19 साल की एक्ट्रेस जन्न जुबैर ने भी छोटी सी उम्र में ही करोड़ों की कार अपने नाम कर ली है. उन्होंने अपने 19वें जन्मदिन पर एक करोंड़ों की कीमत वाली ऑडी कार खरीदी है. इस कार के साथ जन्नत ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कर खुशी फैंस के साथ शेयर की थी. (Photo Credit- @ jannatzubair29 /Instagram)
PHOTOS- चीन में आया था दुनिया का सबसे खतरनाक भूकंप, 60% आबादी हो गई खत्म
'मिस वर्ल्ड' ने बसाया घर तो नर्क हो गई जिंदगी, पीटता था पति, एक्ट्रेस का हो गया था बुरा हाल!
कियारा से लेकर आलिया तक, दिन में क्यों शादी करती हैं एक्ट्रेस, कारण जान दिमाग भन्ना जाएगा
Shakuntala Rail Line: देश की इकलौती निजी रेल लाइन, अंग्रेजों को हर साल जाती है करोड़ों रुपये की रॉयल्टी