अनीता हसनंदानी की प्रेग्नेंसी (Anita Hassanandani Pregnancy) पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'क्या फायदा जब आप 50 साल की होंगी, तब आपका बच्चा 11 साल का होगा. उसे अपनी दादी के साथ चलने में शर्म नहीं आएगी.'
मुंबईः टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस अनीता अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को यह बड़ा सरप्राइज दिया है. अनीता काफी दिनों से इस सरप्राइज की बात कर रही थीं. जिसके बारे में वह बार-बार फैंस को हिंट दे रही थीं. हालांकि, इस बीच उनके फैंस ने इस बात का अंदाजा भी लगाया कि उनका यह सरप्राइज उनकी प्रेग्नेंसी (Anita Hassanandani ...
दरअसल, एक्ट्रेस ने जैसे ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया उनके फैंस ने उन्हें बधाईयां देना शुरू कर दिया. (photo credit: instagram/@rohitreddygoa)
लेकिन, इस बीच ट्रोल्स ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया. जिस पर अनीता के पति रोहित रेड्डी नाराज हो गए. (photo credit: instagram/@rohitreddygoa)
दरअसल, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की फोटो शेयर की थी और उन्हें बधाई दी थी. (photo credit: instagram/@rohitreddygoa)
इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'क्या फायदा जब आप 50 साल की होंगी, तब आपका बच्चा 11 साल का होगा. उसे अपनी दादी के साथ चलने में शर्म नहीं आएगी.' (photo credit: instagram/@anitahassanandani)
इस पर रिप्लाई करते हुए रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) ने लिखा- 'इतना सही हिसाब लगाने के लिए आप तालियों के हकदार हैं. लेकिन, जिस बात पर आपने गौर नहीं किया, वो ये है कि 20 साल पहले अपनी एड़ियां घिसकर अपना करियर बनाया और बच्चे का भविष्य सुरक्षित रखने की तैयारी की. इस हिसाब से उसे 50 साल की उम्र में भी चिंता नहीं करना होगा.' (photo credit: instagram/@anitahassanandani)