नई दिल्ली. टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के 10वें सीजन में नजर आ चुकीं लोकेश कुमारी शर्मा (Lokesh Kumari Sharma) को अगर आज आप देखिएगा, तो यकिन मानिए उन्हें पहचान नहीं पाइएगा. वह अब पहले जैसी नहीं रहीं, वह अब काफी हॉट दिखती हैं. (फोटो साभारः Instagram @thelokeshbb10)
लोकेश का अब एक जबरदस्त मेकओवर हो चुका है. वह अपने इस नए लुक से इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं. (फोटो साभारः Instagram @thelokeshbb10)
लोकेश ने अपना वजन काफी घटा लिया है और उनका स्टाइल भी बिल्कुल बदल गया है. लोगों की नजरें लोकेश की तस्वीरों से हट नहीं रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @thelokeshbb10)
बिग बॉस 10 में लोकेश एक कॉमनर के रूप में नजर आई थीं और इसी शो पर सलमान खान ने लोकेश की को-कंटेस्टेंट बानी जे से कहा था कि वह लोकेश की वर्कआउट में मदद करें ताकि वह खुद को ग्रूम कर पाएं. (फोटो साभारः Instagram @thelokeshbb10)
लगता है सलमान खान की बातों को लोकेश ने बहुत ही गंभीरता से लिया और यही वजह है कि आज वह इतनी फिट और हॉट हो गई हैं. (फोटो साभारः Instagram @thelokeshbb10)
बता दें, बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद से लोकेश काफी पॉपुलर हो गई हैं और उन्होंने अपनी उस पॉपुलैरिटी को बरकरार रखने के लिए खुद पर बहुत मेहनत की. (फोटो साभारः Instagram @thelokeshbb10)
आज लोकेश को देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता कि ये वही बिग बॉस वाली लोकेश है. सोशल मीडिया पर अब लोकेश की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.(फोटो साभारः Instagram @thelokeshbb10)
इंस्टाग्राम पर लोकेश को 49 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. लोकेश इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभारः Instagram @thelokeshbb10)
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?