'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' टीवी का वो शो है, जिसको बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी खूब पसंद करते हैं. पिछले 14 सालों से यह शो नॉन स्टॉप दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो का हर किरदार अपने आप में खास है. शो के किरदारों को लोग उनके असली नाम से नहीं बल्कि उनके किरदारों से जानते हैं. शो में कई कलाकार आए और गए. कुछ का रिप्लेसमेंट मेकर्स को मिला, तो कुछ का आज तक नहीं मिल सका. शो को अलविदा कहने वालों में अब एक नाम और जुड़ गया है, जिसके बाद से फैंस थोड़े मायूस हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)'में मुख्य किरदार यानी तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेष लोढ़ा (Shailesh Lodha) भी शो को अलविदा कह चुके हैं. पिछले 1 महीने से शैलेष ने इस शो के लिए शूटिंग नहीं की है और अब खबर है कि शैलेष ने शो पर वापस नहीं लौटने का मन बना लिया है, क्योंकि जल्द वह एक नए शो में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है. आज आपको बताते हैं कि शो के वो कौन-कौन से कलाकार हैं, जो शो को अलविदा कह चुके हैं.
आलिया भट्ट के शेयर करते ही वायरल हुईं मिनी ड्रेस वाली ये PICS, आपने कुछ ध्यान दिया?
रकुल प्रीत सिंह का लेटेस्ट फोटोशूट में दिखा ग्लैमरस अंदाज, क्या आपने देखीं PHOTOS?
PICS: आमिर खान से अनन्या पांडे तक, घर के बाहर कुछ इस अंदाज में स्पॉट हुए ये बॉलीवुड स्टार्स
एरिका फर्नांडिस ने अपने अतरंगी फैशन से किया हैरान, इंटरनेट पर छाईं PHOTOS