‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के चर्चित कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Shalin Bhanot) घर के अंदर प्यार तलाश रहे थे लेकिन निराशा हाथ लगी. शालीन के लिए उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सपोर्ट किया था और ये भी बताया था कि लाइफ में आगे बढ़ना चाहती हैं इसलिए उन्हें शुभकामना दे रही हैं लेकिन उनके दिए दर्द को कभी भूल नहीं पाएंगी. चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों टूटा शालीन और दलजीत का रिश्ता ?
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) इन दिनों अपने एक्स हस्बैंड शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की वजह से चर्चा में हैं. दलजीत भले ही लाइफ में आगे बढ़ने और ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) कंटेस्टेंट अपने एक्स हस्बैंड की जीत की उम्मीद जता रही हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब शालीन ने खूब आरोप लगाए थे और एक बेटा होने के बावजूद इनकी शादी टूट गई. चलिए जानते हैं लव स्टोरी से डिवोर्स तक की कहा...
आर्मी बैकग्राउंड की दलजीत कौर मिस पुणे रह चुकी हैं. खूबसूरत और सौम्य दलजीत ने जीटीवी के शो ‘मंशा’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. दलजीत ‘सपना बाबुल का’, ‘अदालत’, ‘काला टीका’, ‘ससुराल गेंदा फूल 2’, ‘छूना है आसमान’, ‘कुलवधू’, ‘नच बलिए’ जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं. (फोटो साभार:kaurdalljiet/Instagram)
दलजीत कौर और शालीन भनोट की मुलाकात ‘कुलवधू’ के सेट पर हुई थी. इसी शो के दौरान दोनों करीब आए और एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों ने ‘नच बलिए’ में हिस्सा लिया और शो के विनर बने. (फोटो साभार: kaurdalljiet/Instagram)
शालीन-दलजीत ने साल 2009 में शादी कर ली थी. इनकी शादी के रिसेप्शन में टीवी इंडस्ट्री से तमाम सेलेब्स ने हिस्सा लिया. शालीन भनोट और दलजीत एक प्यारे से बेटे के मां-बाप बने. बच्चा होने के बावजूद इनकी शादीशुदा जिंदगी डावांडोल होने लगी. (फोटो साभार: kaurdalljiet/Instagram)
दलजीत कौर ने आरोप लगाया था कि शादी में जो सामान आया था वह उनकी सास यानी शालीन की मां को पसंद नहीं आए थे. दहेज प्रताड़ना के अलावा शालीन के एक्ट्रा मैरिटल अफेयर और मारपीट का भी आरोप लगाया था. (फोटो साभार: kaurdalljiet/Instagram)
दलजीत कौर ने आरोप लगाया था कि एक बार शालीन ने उन्हें गला पकड़ कर मारा, इतना ही नहीं उनके ऊपर फर्नीचर फेंक दिया था. घर की हाउस हेल्पर ने मदद की तो किसी तरह जान बची थी. (फोटो साभार: kaurdalljiet/Instagram)
हालात इतने बिगड़ गए कि शालीन भनोट के साथ रहना दलजीत के लिए मुश्किल हो गया और दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. दलजीत का बेटा जेडन उनके साथ रहता हैं और वह उसकी परवरिश कर रही हैं. शालीन अपने बेटे से मिलने के लिए आते रहते हैं. (फोटो साभार: kaurdalljiet/Instagram)
ईटाइम्स से बात करते हुए दलजीत ने कहा था कि ‘एक रिश्ता जब टूटता है तो खुशी से अपना जीवन जीने के लिए एक और रिश्ता बनाना चाहिए’. वह चाहती हैं कि शालीन शादी करे और एक बच्चा हो जाए, उसके साथ जिए, जो वह जेडन के साथ नहीं जी पाए’. (फोटो साभार: kaurdalljiet/Instagram)
बता दें कि दलजीत कौर भी ‘बिग बॉस’ सीजन 13 का हिस्सा रह चुकी हैं. (फोटो साभार: kaurdalljiet/Instagram)