शालीन भनोट को लगा तगड़ा झटका! एक्स-वाइफ दलजीत कौर ने की सगाई, बेटे संग भारत छोड़ इस देश में होंगी शिफ्ट

Dalljiet Kaur engagement with Nikhil Patel: शालीन भनोट अभी 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में हैं. वह शो के फिनाले वीक में पहुंच गए हैं. अब वह अगले हफ्ते तक शो में बने रहेंगे लेकिन जब वह शो से बाहर निकलेंगे, तो उन्हें एक बड़ा झटका लगने वाला है. उनकी पूर्व पत्नी दलजीत कौर अपने बेटे को लेकर विदेश में शिफ्ट होने वाली हैं. उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड निखिल पटेल के संग सगाई कर ली है. जब शालीन को ये पता चलेगा तो वह बुरी तरह से टूट जाएंगे.

First Published: