शालीन भनोट 'बिग बॉस 16' में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करने के बाद से चर्चा में हैं. शो में उनकी एक्स-वाइफ दिलजीत कौर का नाम लेकर उन्हें कई बार टारगेट किया गया. इसे उन्हें आपत्ति भी हुई. वह दिलजीत को बीच में लाने पर टीना दत्ता और अर्चना गौतम से लड़े भी. लेकिन उनके लिए अब एक बुरी खबर है कि वह एक्स-वाइफ बेटे जेडन के साथ लंदन जाएंगी. जेडन शालीन के बेटे भी हैं. (फोटो साभारः Instagram @kaurdalljiet)
दलजीत कौर ने बताया कि निखिल की भी दो बेटियां हैं. दलजीत और उनकी मुलाकात दुबई में एक कॉमन प्रेंड की पार्टी में हुई. वहीं, शालीन और दलजीत की शादी साल 2009 में हुई थी. दोनों साल 2016 में अलग हो गए थे. शालीन पर घरेलू हिंसा, दहेज और यहां तक कि मर्डर करने की कोशिश के आरोप लगे थे. (फोटो साभारः Instagram @kaurdalljiet)
जम्मू-कश्मीर में बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, जल्द होगा तैयार... एफिल टॉवर से भी लंबा, फोटो देख आप भी रह जाएंगे दंग...
वो फिल्म जिसका क्लाइमैक्स बदलते ही, सिनेमाघर में रो पड़े थे दर्शक, चमक गई थी अमिताभ बच्चन की किस्मत
विराट ने कभी नहीं मांगा 18 नंबर, पिता की मौत, टीम इंडिया में डेब्यू, कोहली छोड़ नहीं पाए इस नंबर का साथ
Andha Yug Play: सारे पहिये हैं उतर गये जिससे वह निकम्मी धुरी तुम हो, क्या तुम हो प्रभु?