Shark Tank... के जज कमाते हैं इतने करोड़, सबसे अमीर है ये शार्क, सबसे कम कमाते हैं अनुपम मित्तल-नमिता थापर

'शार्क टैंक इंडिया 2' (Shark Tank India 2) शार्क जज इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनकी पॉपुलैरिटी सेलेब्स के साथ-साथ ऑडियंस के बीच खूब है. शार्क जजों ने अपने बिजनेस आइडिया से करोड़ों रुपए कमाए हैं. शो में वह नए-नए बिजनेस आइडिया में निवेश कर रहे हैं. इन निवेश के जरिए भी वह करोड़ों कमा रहे हैं. यहां हम आपको उनकी कुल प्रॉपर्टी के बारे में बता रहे हैं.

First Published: