'शार्क टैंक इंडिया' का दूसरा सीजन काफी चर्चा में हैं. शो शार्क जजों के वन-लाइनर्स, अनोखी डील और एंटरटेनमेंट से भरपूर है. शार्क जजों- विनीता सिंह, अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल, अमित जैन और नमिता थापर ने अपने बिजनेस से ज्यादा इस शो से पॉपुलैरिटी हासिल की है. हर कोई उनकी पर्सनल लाइफ, संघर्ष, करियर और नेटवर्थ जानने के इच्छुक हैं. यहां हम आपको इन जजों की अनुमानित नेट वर्थ के बारे में बता रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @amitjain_cardekho/namitathapar/vineetasng)
अमित जैन शार्क 'टैंक इंडिया 2' सीजन की सबसे नए शार्क जज हैं. उन्होंने अशनीर ग्रोवर की जगह ली है. अमित कार देखो के मालिक हैं. वह पिछले 15 साल बिजनेस कर रही हैं. ईटाइम्स के मुताबिक, उन्होंने साल 2007 में अपने भाई अनुराग जैन के साथ कंपनी की शुरुआत की थी. अमित की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 2900 करोड़ रुपये है. (फोटो साभारः Instagram @amitjain_cardekho)
ये है लग्जरी फील वाली स्मार्टवॉच, लुक के साथ-साथ फीचर्स भी हैं जबरदस्त, कीमत 4 हजार से कम
UPSC Story: रह चुकी हैं मिस दिल्ली, फिर मॉडलिंग छोड़ बनीं IFS, बिना कोचिंग के 10 महीने में पास की UPSC परीक्षा
साउथ ही नहीं हिंदी फिल्मों में मचाया धमाल, खूंखार विलेन बनकर दर्शकों को डराया, ये हैं 5 टॉप फिल्में
डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर