बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और नेहा भसीन के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आई थी. दोनों शो के दौरान काफी अच्छी दोस्त बनी. इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग और दोस्ती की खूब सराहना की गई थी. शो में शमिता और नेहा हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट खड़ी नजर आती थीं. दोनों का बॉन्ड काफी स्ट्रॉन्ग था. शो खत्म होने के बाद भी आज दोनों एक -दूसरे पर खूब प्यार बरसाती हैं.(फोटो साभार-Instagram@nehabhasin4u)
'बिग बॉस' में निशांत भट्ट चाहे सही हो या गलत हमेशा प्रतीक सहजपाल को सपॉर्ट करते नजर आते थे. शो के दौरान निशांत भट्ट ने प्रतीक सहजपाल के लिए अपने दोस्त करण कुंद्रा से भी झगड़ा कर लिया था. बिग बॉस के घर में प्रतीक सहजपाल और निशांत की दोस्ती को काफी पसंद किया गया था.(फोटो साभार-Instagram@nishantbhat85)
'बिग बॉस 13' ये सीजन काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. रश्मि और देवोलीना भट्टाचार्य की दोस्ती तो जगजाहिर है. दोनों पहले से अच्छी दोस्त हैं. शो के दौरान भी दोनों की काफी अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिली. ये दोनों बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड वीआईपी कंटेस्टेन्ट्स बनकर भी साथ नजर आए थे.(फोटो साभार-Instagram@devoleena)
PHOTO: फेसबुक से दोस्ती, चैटिंग से दिल्लगी, बिहारी छोरे से शादी करने पति को नेपाल छोड़ आ गई पार्वती
रियल लाइफ में हीरो थे बॉलीवुड के विलेन, रुला देगा एक्टर का अंत, मौत के बाद भी 7 साल तक रिलीज होती रहीं फिल्में
PHOTOS : ग्वालियर की बहू बनीं 'बालिका वधू' की ये स्टार, बिलकुल फिल्मी है इनकी लव स्टोरी
5 खतरनाक क्रिकेटर, जिन्होंने मैच हारकर भी जीता दिल, मिले सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच खिताब