सीरियल ‘कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)’ की ‘प्रीता (Preeta)’ यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. श्रद्धा कुछ दिनों पहले ही अपनी शादी के लिए मुंबई से नई दिल्ली के लिए रवाना हुईं थीं और अब उनकी प्री-वेडिंग रस्में भी शुरू हो गई हैं. सोमवार को दिल्ली में आलीशानी अंदाज में श्रद्धा की मेंहदी की रस्म हुई और इस मौके पर उनके सीरियल के कई एक्टर्स और उनके खास दोस्त भी नजर आए. फोटो साभार- @sarya12/Instagram
श्रद्धा, आलम सिंह मक्कड़ को भी डेट कर चुकी हैं. जिनके साथ उन्होंने ‘नच बलिए 9’ में भाग लिया था. शो के दौरान ही दोनों ने खुलासा किया था कि इनके बीच के रिश्ते ठीक नहीं हैं और फिर डांस रियलिटी शो के खत्म होने के कुछ महीनों बाद, दोनों ने अपने रिश्ते को भी खत्म कर दिया. फोटो साभार- @sarya12/Instagram
कनिका कपूर ने गौतम के साथ शादी पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बोलीं- 'परियों की कहानियां सच हो सकती हैं'
उर्फी जावेद ने अब कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस से लोगों को किया हैरान, देखें उनकी लेटेस्ट PICS
केजरीवाल संग केसीआर पहुंचे दिल्ली के सरकारी स्कूल, तस्वीरों में देखें बच्चों से रूबरू हुए KCR
दिव्या खोसला कुमार का ग्लैमरस लुक वायरल, फैंस ने भी जमकर की तारीफ, देखें लेटेस्ट PICS