'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या ने एक दिन पहले नौसेना अधिकारी राहुल शर्मा से शादी कर ली. ये शादी धूमधाम से हुई. हालांकि उनकी शादी में उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए. श्रद्धा ने दिल्ली के एक होटल में राहुल के साथ सात फेरे लिए. शादी की दौरान की कई तस्वीरें सामने आई हैं. यहां हम आपको श्रद्धा आर्या-राहुल शर्मा का वेडिंग एल्बम दिखा रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @dheeraj_shraddha12/ssarya12.x/starsofindia_)
बता दें कि राहुल शर्मा दिल्ली के ही रहने वाले हैं और भारतीय नौसेना में एक ऑफिसर हैं. वो नेवी में काम करते हैं. वे एक फैमिली फ्रेंड हैं जो सोशल मीडिया और शोबिज से दूर रहना पसंद करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह एक अरेंज मैरिज है जो प्यार में बदल गई. (फोटो साभारः Instagram @dheeraj_shraddha12/ssarya12.x/starsofindia_)
ईशा गुप्ता ने वनपीस में दिखाया अपना ग्लैमर तो वारिना हुसैन ने अपने दिलकश अदाओं से किया फैंस को दीवाना
कार्तिक आर्यन नहीं तोड़ना चाहते अपनी रोमांटिक हीरो वाली इमेज, कहा- 'मैं तो करूंगा'
नौचंदी मेले में आज भी खेला जाता है मौत का खेल, ग्लोबल पराठा भी आकर्षण का केंद्र
'इस तरह के बयान देना ठीक नहीं', महेश बाबू के बॉलीवुड वाले बयान पर Rani chatterjee का रिएक्शन, जानें क्या कहा?