मुंबई. पूल में बेटे के साथ ढेर सारी मस्ती और ग्लैमरस अदाएं...श्वेता तिवारी ने जब से इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्टे फोटोज शेयर की हैं, वह सोशल मीडिया पर टॉकिंग पॉइंट बन गई हैं. पिंक बिकिनी में बेटे रेयांश के साथ श्वेता पूल में मस्ती करती दिख रही हैं. श्वेता का ग्लैम अंदाज देखकर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर वे इतनी जवां कैसे दिखती हैं...
श्वेता तिवारी अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. श्वेता ने हाल ही जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वे बेटे रेयांश के साथ पूल में चिल करती नजर आ रही हैं.
श्वेता ने बीते सोमवार ये फोटोज शेयर की थीं. इसमें श्वेता पिंक स्विमसूट में काफी आकर्षक लग रही हैं. उनकी हर फोटो फैंस को लुभा रही है.
श्वेता ने जो फोटो शेयर किए हैं, उनमें वे पूल में बेटे रेयांश के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं. रेयांश, श्वेता और अभिनव कोहली का बेटा है. रेयांश का जन्म 27 नवम्बर 2016 को हुआ था.
श्वेता की ये पूल फोटोज फैंस को इतना पसंद आ रही हैं कि फोटोज पर अब तक 360 हजार लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही 3654 लोगों ने कमेंट किए हैं. फैंस हार्ट और फायर इमोजी के जरिए फोटोज पसंद कर रहे हैं. ()
श्वेता की ग्लैमरस फोटोज देखकर लोग पूछ रहे हैं कि वे बढ़ती उम्र में भी इतनी जवां कैसे दिखती हैं. एक यूजर ने पूछा कि आपने कौनसा अमृत पी लिया है जो आपकी उम्र नहीं बढ़ रही.'
श्वेता की फोटोज पर कुछ यूजर्स का कहना था कि वे अपनी बेटी पलक तिवारी से भी ज्यादा खूबसूरत हैं. साथ ही वे पलक को भी मात देती हैं. (all pics: instagram/shweta.tiwari)