एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं. चारू इन दिनों सोशल मीडिया पर अलग-अलग अवतार में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं. चारू इन दिनों सोशल मीडिया पर अलग-अलग अवतार में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. आए दिन वह अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. चारू ने अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका अंदाज देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं. (फोटो साभार: @asopacharu/instagram)
शेयर की गई फोटो में चारू असोपा (Charu Asopa) साड़ी पहनकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. (फोटो साभार: @asopacharu/instagram)
लाल रंग की साड़ी में चारू असोपा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. (फोटो साभार: @asopacharu/instagram)
चारू असोपा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ दिखाई दे रहा है. (फोटो साभार: @asopacharu/instagram)
इस पोस्ट पर चारू की फैंस जमकर तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'अपना ध्यान रखीए.' (फोटो साभार: @asopacharu/instagram)
चारू असोपा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अपनी एक फोटो शेयर कर अपने दिल का हाल फैंस को बताती रहती हैं. (फोटो साभार: @asopacharu/instagram)
अपनी एक फोटो शेयर कर चारू ने लिखा ' नहीं बदल सकते हैं हम खुद को औरों के हिसाब से, एक लिबास हमें भी दिया है खुदा ने अपने हिसाब से'. (फोटो साभार: @asopacharu/instagram)
बता दें कि सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) की वाइफ चारु असोपा ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में सबको बताया था. (फोटो साभार: @asopacharu/instagram)
सचिन तेंदुलकर ने कपिल देव, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को दिखाया आईना, बोले- ब्लैंक चेक मिल रहा था...
अब आसमान में अमेरिका-चीन में लड़ाई? US के मून वॉटर पर कहीं ड्रैगन का न हो जाए कब्जा...NASA को सता रहा डर
पाकिस्तान की तरफ से टी20 में लगे हैं कुल 5 शतक, बाबर के ही बल्ले से आए हैं 3, दो इन धुरंधरो के नाम