Home / Photo Gallery / entertainment /'तारक मेहता...' फेम निधि भानुशाली ने लिया बोल्ड अवतार, 'पुरानी सोनू' को पहचान नहीं पाए फैंस...

'तारक मेहता...' फेम निधि भानुशाली ने लिया बोल्ड अवतार, 'पुरानी सोनू' को पहचान नहीं पाए फैंस

सीरियल 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) में सालों तक सोनू का क‍िरदार न‍िभाने वाली एक्‍ट्रेस न‍िध‍ि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) इन द‍िनों अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. इसी बीच निधि की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

01

मुंबई: सीरियल 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) शो सबका फेवरेट है. शो के हर किरदार को घर-घर में पहचान मिली है. इसी सीरियल में सालों तक सोनू का क‍िरदार न‍िभाने वाली एक्‍ट्रेस न‍िध‍ि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) इन द‍िनों अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. भले ही न‍िध‍ि एक्टिंग की दुन‍िया से अभी दूर हैं लेकिन उनका इंस्‍टाग्राम उनकी ज‍िंदगी की झलक फैंस को द‍िखाता रहता है. इसी कड़ी में निधि की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो साभार: @_ninosaur/instagram

02

न‍िध‍ि आजकल अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में न‍िधि ने अपना एक ऐसा ही द‍िलचस्‍प फोटो शेयर क‍िया है, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फोटो साभार: @_ninosaur/instagram

03

न‍िध‍ि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने ब्लैक ब्रा में अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है. फोटो साभार: @_ninosaur/instagram

04

शो में सोनू का कैरेक्टर निभाने वाली निधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. निधि अपने स्टनिंग फोटोज से फैंस के दिलों को जीतती रहती हैं. फोटो साभार: @_ninosaur/instagram

05

इस तस्वीर में न‍िध‍ि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने ट्रेंडी नोज रिंग भी पहनी हुई है, जो उनकी लुक को हाइलाइट कर रही है. फोटो साभार: @_ninosaur/instagram

06

इन तस्वीरों को निधि ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो साभार: @_ninosaur/instagram

07

अपने बोल्ड अंदाज से निधि भानुशाली ने भी सनसनी फैला दी है. फोटो साभार: @_ninosaur/instagram

08

हालांकि, अक्सर ही निधि भानुशाली को एडवेंचर करते देखा जाता रहा है. वह अक्सर घूमते-फिरते अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फोटो साभार: @_ninosaur/instagram

  • 08

    'तारक मेहता...' फेम निधि भानुशाली ने लिया बोल्ड अवतार, 'पुरानी सोनू' को पहचान नहीं पाए फैंस

    मुंबई: सीरियल 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) शो सबका फेवरेट है. शो के हर किरदार को घर-घर में पहचान मिली है. इसी सीरियल में सालों तक सोनू का क‍िरदार न‍िभाने वाली एक्‍ट्रेस न‍िध‍ि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) इन द‍िनों अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. भले ही न‍िध‍ि एक्टिंग की दुन‍िया से अभी दूर हैं लेकिन उनका इंस्‍टाग्राम उनकी ज‍िंदगी की झलक फैंस को द‍िखाता रहता है. इसी कड़ी में निधि की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो साभार: @_ninosaur/instagram

    MORE
    GALLERIES