टीवी एक्ट्रेस और तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की अंजली भाभी यानी सुनैना फौजदार (Sunayana Fozdar) की सुंदर तस्वीरों से उनका सोशल मीडिया अकाउंट भरा पड़ा हैं. अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए दिलचस्प पोस्ट शेयर करती हैं. शो में उनके किरदार के ही नहीं बल्कि लोग उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं. Photo Credit- @sunayanaf/Instagram
टीवी की अंजली भाभी रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं. ट्रेडिशनल अवतार के साथ बोल्ड तस्वीरों पर उनके फैंस फिदा रहते हैं. Photo Credit- @sunayanaf/Instagram
सुनैना ने कहा कि मैं बिल्कुल भी फिटनेस फ्रीक नहीं हूं, लेकिन मैं अपने खाने को एक बार ही खाने के बजाय एक अंतराल पर थोड़ा-थोड़ा खाना पसंद करती हूं. उन्होंने बताया कि वह कोई डाइट रूटीन का पालन नहीं करती हैं. Photo Credit- @sunayanaf/Instagram
सुनैना ने बताया कि उनके फिटनेस का मंत्र डांस करना है. उन्होंने इस बातचीत में बताया कि बचपन से ही उन्हें डांस का काफी शौक है. अंजली भाभी ने कहा कि डांस करने से उन्हें खुशी मिलती है और जिम जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती. Photo Credit- @sunayanaf/Instagram
अपने चेहरे पर इस चमक पर उन्होंने कहा कि मैं ऐसा स्पेशल कुछ नहीं करती लेकिन छोटी छोटी चीजों पर ध्यान देती हूं. Photo Credit- @sunayanaf/Instagram
उन्होंने कहा कि मैं चेहरे पर बार-बार हाथ लगाने से बचती हूं. साथ ही ये कोशिश करती हूं कि सोने से पहले सारा मेकअप जरूर हटा लूं. Photo Credit- @sunayanaf/Instagram
सुनैना ने कहा कि अगर हम खुश रहते हैं और मुस्कुराते रहते हैं तो चेहरे कि चमक बरकरार रहती हैं. क्योंकि जिंदगी खूबसूरत है इसके हर पल को मुस्कुराकर गुजारिए. Photo Credit- @sunayanaf/Instagram
सुनैना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. टीवी में सूट में बेहद खूबसूरत दिखने वालीं अंजली भाभी सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं. Photo credit: instagram/@sunayanaf
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय