मुंबई. टीवी के जाने-माने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नजर आने वाली अंजली भाभी (Anjali Bhabhi) यानी एक्ट्रेस सुनैना फौजदार (Sunayana Fozdar) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस सुनैना ने अपने रियल लाइफ पति कुणाल भंबवानी (Kunal Bhambwani) के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को सुनैना ने खास मौके पर शेयर किया है. ये फोटोज कुणाल भंबवानी के जन्मदिन पर सुनैना ने शेयर की हैं. ये तस्वीरें इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं. (Photo Credit- @sunayanaf/Instagram)
सुनैना फौजदार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पति कुणाल के बर्थडे पर बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तीनों फोटोज में सुनैना और उनके पति की कैमिस्ट्री खूबसूरत दिख रही है. वहीं सुनैना ने इन फोटोज को शेयर कर कुणाल को कैप्शन के जरिए खास अंदाज में विश किया है. (Photo Credit- @sunayanaf/Instagram)
कुणाल को सुनैना ने रोमांटिक कैप्शन के जरिए विश किया है. उन्होंने लिखा- तुम्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मेरे दिल कुणाल. चियर्स सारे पागलपन, ट्रैवल, पागलपन से भरे वक्त और कई सारी यादें बनाने के लिए. तुम्हारे लिए बहुत सारे डिजर्ट बिना वजन बढ़े की कामना, सारी जगहों पर ट्रैवल करो जहां के तुमने सपने देखे हैं... ये सभी मेरे साथ. (Photo Credit- @sunayanaf/Instagram)
कुणाल को सुनैना ने रोमांटिक कैप्शन के जरिए विश किया है. उन्होंने लिखा- तुम्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मेरे दिल कुणाल. चियर्स सारे पागलपन, ट्रैवल, पागलपन से भरे वक्त और कई सारी यादें बनाने के लिए. तुम्हारे लिए बहुत सारे डिजर्ट बिना वजन बढ़े की कामना, सारी जगहों पर ट्रैवल करो जहां के तुमने सपने देखे हैं... ये सभी मेरे साथ. (Photo Credit- @sunayanaf/Instagram)
सुनैना फौजदार ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, जिसके बाद 12 मार्च 2016 में शादी की थी. (Photo Credit- @sunayanaf/Instagram)
दोनों की शादी बेहद निजी रखी गई थी. जिसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. (Photo Credit- @sunayanaf/Instagram)
कोरोना वैक्सीन : पहले और टीका लेने के बाद ज़रूर रखें ये 7 एहतियात
B'day: ‘तारे जमीं पर फेम दर्शील सफारी में आ गया है बदलाव, 14 साल बाद पहचानना हुआ मुश्किल
जन्मदिन: तबले के जादूगर जाकिर हुसैन ने 11 साल की उम्र में US में किया पहला शो
जसप्रीत बुमराह गोवा में 14-15 मार्च को करेंगे शादी, इस लड़की के साथ लेंगे 7 फेरे-रिपोर्ट