लोकप्रिय सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ( Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) 77 साल की आयु में दुनिया से ऱुखसत हो गए. अपनी कॉमेडी से सबके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाले घनश्याम का जीवन संघर्षों से भरा रहा. जीवन के अंतिम समय में कैंसर (Cancer) जैसी जानलेवा बीमारी के गिरफ्त में आ गए थे. वर्ष 2020 में उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी. ऑपरेशन से आठ गांठे निकाली गईं, वो आहिस्ता-आहिस्ता ठीक भी हो रहे थे, उन्हें उम्मीद थी कि फिर से सबके चहते शो में वापसी करेंगे, मगर उनकी यह ख्वाहिश अधूरी ही रह गई. (फोटो साभार- instagram/@tarakmehtakaooltahchasmah)
भले ही उन्होंने अपनी एक्टिंग का सफर बहुत पहले किया हो, मगर उनकी राहें बहुत मुश्किलों से भरी रहीं. उन दिनों फिल्मों में ज्यादा पैसे नहीं मिला करते थे. घनश्याम (Ghanshyam) ने अपने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि एक वक्त ऐसा भी आया जब वो महज तीन रुपये के लिए 24-24 घंटे काम किया करते थे. (फोटो साभार- Instagram/@tarakmehtakaooltahchasmah_)
घनश्याम जी सलमान खान और ऐश्वर्या राय की हिट फिल्म ‘हम दिल चुके सनम’ में भी दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम विट्ठल काका था. इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया. उन्होंने खिचड़ी, एक महल हो सपनों का, साराभाई वर्सेज साराभाई में भी अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया. (फोटो साभार- Instagram/@tarakmehtakaooltahchasmah_)
जिंदगी भर घनश्याम अपनी पहचान बनाने में जुटे रहे. आखिरकार उनके हाथ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसा शो लगा. उनका किरदार नट्टू काका, सबका चहेता बन गया. इस सीरियल ने उनकी किस्मत बदल दी. सब कुछ अच्छा चल रहा था, इसी बीच कोरोना काल ने एक बार फिर उनके जीवन में मुश्किलें खड़ी कर दीं. उनका काम रुक गया और कैंसर ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया. नट्टू काका के रूप में घनश्याम नायक हमेशा दिलों में बसे रहेंगे. (फोटो साभार- Instagram/@tarakmehtakaooltahchasmah_)
UP Board: हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की ढाई करोड़ से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन पूरा
भारत की 10 शानदार फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर है सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड, शॉकिंग है पांचवां नाम
किसी को डरातीं, किसी को रुलातीं, तो किसी को हैरान करती हैं, सच्ची घटनाओं पर बनीं ये 8 शानदार फिल्में
टीम इंडिया के 2 ओपनर उतरेंगे IPL 2023 में, वर्ल्ड कप टीम से हो गया पत्ता साफ! अब नहीं मिलेगा जगह