'द कपिल शर्मा शो' में अपने अलग-अलग किरदार से लोगों को हंसाने वाले सिद्धार्थ सागर की पर्सनल लाइफ बिल्कुल साधारण और आसान नहीं रही है. सिद्धार्थ कॉमेडियन होने के साथ-साथ बहुत अच्छे मिमिक्री आर्टिस्ट और एक्टर भी हैं. उन्होंने साल 2009 में 'कॉमेडी सर्कस' से बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन डेब्यू किया. वह इस शो के कई सीजन में दिखाई दिए. (फोटो साभारः Instagram @sidharthsagar.official)
मार्च 2018 में सिद्धार्थ सागर लोगों के सामने आए. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनकी मां और उनकी मां के बॉयफ्रेंड 'सुयश गडगिल' उन्हें ऐसी मेडिसिन देते थे, जिससे उन्हें बायोपोलर डिसॉर्डर हो जाए. इन दवाइयों की वजह से वह डिप्रेशन में भी चले गए. (फोटो साभारः Instagram @sidharthsagar.official)
सिद्धार्थ सागर ने कहा कि उन्हें खाने में ड्रग मिलाकर दिया जाता था. इसकी वजह से उन्हें लत ड्रग्स की लत लगी. फिर उनकी मां ने जानबूझ कर उन्हें मुंबई के एक रिहेब सेंटर में भर्ती करवा दिया. और जब वह रिहेब सेंटर में थे, तो चीजें और बिगड़ने लगीं. वह प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद में फंस गए. (फोटो साभारः Instagram @sidharthsagar.official)
सिद्धार्थ सागर की मां ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर उनका बंगला 80 लाख रुपए में बेच दिया. इतना ही नहीं, सुयश ने उन्हें घर से भी निकाल दिया. बाद में उन्हें 4-5 लोगों ने इतनी बुरी तरह से मारा कि वह बेसुध हो गए थे. लेकिन उनके मैनेजर ने उन्हें वहां से निकाला. (फोटो साभारः Instagram @sidharthsagar.official)
सिद्धार्थ सागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "पिछले 4 साल बहुत ही कठिन रहे. साल 2012 में, मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में गया. इससे पहले ही मैं आध्यात्मिक हो गया था. मेरे गुरु ने मुझे मोटिवेट किया और मुंबई आकर कॉमेडी में करियर बनाने को कहा. मेरा परिवार मेरे गुरुजी के खिलाफ था. गुरू जी के सामाधि लेने के बाद में टूट चुका था. मैंन मेडिटेशन बंद कर दिया. मेरे पैरेंट्स मुझे बिना बताए, बायोपोलर डिसॉर्डर की दावइयां देने लगे." (फोटो साभारः Instagram @sidharthsagar.official)
सिद्धार्थ सागर ने आगे कहा, "मेरी मां मेरी सिंगल पैरेंट थीं. वो मेरी अच्छी दोस्त थीं. उनकी मुलाकात सुयश गडगिल से हुई और मैं खुश था कि मेरी मां को सपोर्ट मिल गया है. लेकिन इसके बाद वह डिस्टर्ब रहने लगीं. मैं जब भी उनसे खर्चे का हिसाब मांगता, तो बुरा मानने लगती थी. सुयश ने मुझे घर छोड़ने के लिए कहा. मैं फिर कार में सोने लगा था." (फोटो साभारः Instagram @sidharthsagar.official)
सिद्धार्थ सागर ने कहा,"मेरी मां ने मुझे रिहेब सेंटर भेज दिया और दो महीने बाद लौटा. मेरी मां तभी मुझे शक भरी निगाहों से देखती थीं. उनका बर्ताब बहुत ही दुखाने वाला था. वो मुझे फिर से एडिक्ट बनाना चाहती थीं." हालांकि कुछ सालों बाद सिद्धार्थ ने अपने पैरेंट से समझौता कर लिया. वह अब मां के साथ रहते हैं और उन्हें अपना सपोर्ट सिस्टम बताते हैं. (फोटो साभारः Instagram @sidharthsagar.official)
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा