'द कपिल शर्मा शो' के कॉमेडियन की नर्क हो गई थी जिंदगी, मां ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर हड़पा बंगला! तबाह हुआ करियर

Siddharth Sagar Life Story: 'द कपिल शर्मा शो' के कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर की जिंदगी के 4 साल बहुत ही बेहद कठिन रहे. सिद्धार्थ ने साल 2017 में ड्रग्स रिहेब सेंटर में 4 महीने बिताए. रिहेब सेंटर से निकलने के बाद उन्होंने चौंकाने खुलासे किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां उनके खाने में बायोपोलर डिसॉर्डर की दवाइयां मिलाकर देती थीं. उनकी मां ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर सिद्धार्थ का बंगला हड़प लिया था.

First Published: