टीवी की पॉपुलर फेस रोशेल राव (Rochelle Rao) का जन्म 25 नवंबर 1988 को चेन्नई में हुआ था. इस साल रोशेल (Rochelle Rao Birthday) अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. कभी टीवी के कई पॉपुलर शो में दिखाई दे चुकीं रोशेल राव इन दिनों छोटे पर्दे से गायब हैं. हालांकि, इंस्टाग्राम (Instagram) पर वे अपनी तस्वीरें अक्सर पोस्ट करती रहती हैं. कुछ माह पहले ही उन्होंने अपने हसबैंड कीथ सिक्वेरा (Keith Sequeira) के साथ मालदीव (Maldives) में शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट करती नजर आई थीं.
रोशेल ने अब तक कोई भी डेली शोप नहीं किया है, लेकिन उन्होंने झलक दिखला जा के छठवें सीजन के जरिए पहली बार टीवी पर एंट्री लिया था. इसके बाद खतरों के खिलाड़ी सीजन 5, बिग बॉस सीजन 9 द कपिल शर्मा शो, नच बलिए 9 में दिखी थीं. खतरों के खिलाड़ी में दूसरे सप्ताह में एलिमिनेट होने वाली रोशेल ने बिग बॉस की टॉप 3 फाइनलिस्ट में से एक थीं. इसके बाद उन्होंने कपिल शर्मा के शो में हिस्सा लिया, जिसमें कभी एक नर्स चिंगारी के रुप में नजर आईं तो कभी पड़ोसन लॉटरी बनकर लोगों को हंसाया.
जीत चुकी हैं मिस इंडिया का खिताब
रोशेल राव ने साल 2012 में मिस इंडिया साउथ में हिस्सा लिया था, जहां पर वे फर्स्ट रनरअप थीं. लेकिन साल 2012 में ही उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया और मिस इंडिया का खिताब भी जीता. उन्हें मिस इंडिया के खिताब के अलावा तीन सबटाइटल्स भी मिले थे, जिसमें मिस ग्लैमरस दीवा, मिस रैम्प वॉक और मिस बॉडी ब्यूटीफूल शामिल हैं.
इन दिनों क्या कर रही हैं रोशेल?
रोशेल राव ने दो साल पहले अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कीथ सिक्वेरा से शादी कर ली थी. इसके बाद वे पर्दे से लगभग गायब ही हो गईं. हालांकि, कभी-कभार वे कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में नजर आती हैं. रोशेल भले ही टीवी पर कम दिखाई देने लगी हों, लेकिन सोशल साइट्स पर वे अपनी तस्वीरें हमेशा डालती रहती हैं, जिसे उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम पर रोशेल के 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं.