नई दिल्ली. मनोरंजन जगत में आए दिन कास्टिंग काउच (Casting Couch) से जुड़ी घटनाएं आए दिन सामने आते रहते हैं. एक बार फिर टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस ने अपनी सच्ची कहानी लोगों के बीच रख दी है. एक्ट्रेस का कास्टिंग काउच पर दर्द छलका है. तो आइए, जानते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में, जिनका कहना है कि इंडस्ट्री में बहुत बदलाव आए हैं, लेकिन जो बदली नहीं वो है काम के बदले एहसान. (फोटो साभारः Instagram @kaushikirathoreofficial)
'कृष्णा चली लंदन', 'गुड़िया हमारा सभी पे भारी' और 'कहानी 9 महीने की' जैसे शो का हिस्सा रह चुकी अभिनेत्री कौशिकी राठौर (Kaushiki Rathore) अब टीवी शो 'दुर्गा और चारू' में नेगेटिव रोल में नजर आने वाली हैं. कौशिकी ने एक किस्सा सुनाया और बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें एक अजीब सी डिमांड मिली थी. (फोटो साभारः Instagram @kaushikirathoreofficial)
केएल राहुल की चूक से अश्विन का फायदा, निशाने पर रवींद्र जडेजा…अब चूके तो कप्तान नहीं देंगे मौका!
Valentine Week के बीच सामंथा को मिला शादी का प्रपोजल, बिना मेकअप की तस्वीर पर आया किसी का दिल, कही दिल की बात
सर्जरी के बाद भी रोजाना 10 से 12 घंटे गेंदबाजी, पर BCCI को विश्वास नहीं! ऐसे किया चैंपियन वाला कमबैक
पाकिस्तानी क्रिकेटर को हिंदुस्तानी भाभी ने लगाई मेहंदी, PHOTOS शेयर कर मचाया हंगामा