माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) टेलीविजन की दुनिया के सबसे मशहूर कपल में शुमार हैं. दोनों हमेशा अपने फैंस को कपल गोल्स देते रहते हैं. माही विज फिलहाल टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन करियर की शुरुआत उन्होंने बतौर मॉडल की थी. लेकिन, उन्हें असल पहचान कलर्स के शो 'लागी तुझसे लगन' और 'नकुशा' से मिली थी. इसके अलावा माही विज 'झलक दिखला जा-4' और 'नच बलिए-5' में भी भाग ले चुकी हैं. (फोटो साभार: mahhivij/instagram)
माही विज और जय भानुशाली लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे और आखिरकार 2010 में उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन, इस बात को उन्होंने मीडिया से भी छिपा कर रखा था. लगभग एक सालों तक उन्होंने शादी की बात छिपाई थी. एक इंटरव्यू में अपनी सीक्रेट वेडिंग पर माही ने कहा था, 'एक तो मुझे ये छिपाने जैसी चीजें समझ नहीं आती लेकिन तब जय सिर्फ 26 साल का था और उसके दोस्तों की शादी भी नहीं हुई थी.'(फोटो साभार: mahhivij/instagram)
जय भानुशाली ने इस इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने करियर की वजह से शादी छिपाई थी ऐसी बात नहीं थी. उन्होंने कहा था, 'मैं अपने सर्कल में बड़ा स्टड था. सभी कहते थे तू तो आखिर में शादी करेगा. इतना प्रेशर था मुझ पर. मुझे लगा मैं लड़की जाने भी नहीं दे सकता. इस चक्कर में मैंने शादी कर ली थी और माही को बोला किसी को बताना नहीं इसके बारे में.'(फोटो साभार: mahhivij/instagram)
जय और माही विज अपनी स्ट्रॉन्ग केमिस्ट्री के लिए जाने भी जाते हैं. लेकिन, एक समय ऐसा भी था जब ये जोड़ी कंट्रोवर्सी का शिकार हो गई थी. दरअसल, हुआ ये था कि 'हेट स्टोरी 2' में जय भानुशाली, सुरवीन चावला और सनी लियोनी के साथ काम कर रहे थे और जय के इंटिमेट सीन्स भी थे. ऐसे में अफवाह उड़ी थी कि ये बात माही को परेशान कर रही है. तब माही विज ने खुद सामने आकर कहा था हर कपल की जिंदगी में उतार चढ़ाव आते हैं लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ खुश हैं. जय के इंटिमेट सीन्स पर भी माही ने ऐश्वर्या राय-ऋतिक के किसिंग सीन का उदाहरण दिया था कि अभिषेक बच्चन खुद फिल्म में थे लेकिन ऐसा सीन था क्योंकि स्क्रिप्ट की ये डिमांड थी. (फोटो साभार: mahhivij/instagram)
अनुष्का शर्मा से कैटरीना कैफ तक, बिना मेकअप के कुछ यूं दिखती हैं 6 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज, पहचानना मुश्किल!
इंदौर टेस्ट के बाद BCCI को अपील पर मिली जीत, ICC ने पलटा फैसला, भारत को बड़ी कामयाबी
महेंद्र सिंह धोनी रिटायरमेंट से पहले तोड़ना चाहेंगे 2 बड़े रिकॉर्ड, एक विराट से जुड़ा, दूसरा CSK के लिए बेहद खास
'अंधाधुन' से लेकर 'देव डी' तक, OTT पर मौजूद हैं 5 शानदार डार्क कॉमेडी फिल्में, जितनी बार देखिए मन नहीं भरेगा