माही विज हैं सोशल मीडिया स्टार, करियर नहीं इसलिए जय भानुशाली ने की थी सीक्रेट वेडिंग

माही विज (Mahhi Vij ) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे और आखिरकार 2010 में उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी. 1 अप्रैल 1982 को दिल्ली में जन्मीं माही विज और जय भानुशाली टीवी के सबसे सफल कपल में गिने जाते हैं. दोनों की तस्वीरें अक्सर इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करती हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जय भानुशाली ने क्यों अपनी शादी को सीक्रेट रखा था.

First Published: