मान्यता के अनुसार, मां का यह स्वरुप बेहद क्रोध को प्रदर्शित करने वाला है. अपने इसी रूप को इस एक्ट्रेस ने भी दिखाया है. यूं तो टीवी के कई सीरियल्स और फिल्मों में नजर आ चुकीं ये एक्ट्रेस टीवी पर सबकी चहेती बहू के अवतार में दिखती हैं, लेकिन उनका ये रूप काफी अलग है.
मुंबई. इन दिनों नवारात्रि का त्योहार देशभर में जोर शोर से मनाया जा रहा है. आज सप्तमी है. आज मां नव दुर्गा के सातवें रूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में टीवी की एक एक्ट्रेस ने नवरात्रि के इस मौके पर मां के इसी रूप को धारण किया है.
मान्यता के अनुसार, मां का यह स्वरुप बेहद क्रोध को प्रदर्शित करने वाला है. अपने इसी रूप को इस एक्ट्रेस ने भी दिखाया है. यूं तो टीवी के कई सीरियल्स और फिल्मों में नजर आ चुकीं ये एक्ट्रेस टीवी पर सबकी चहेती बहू के अवतार में दिखती हैं, लेकिन उनका ये रूप काफी अलग है.
दरअसल ये फोटोशूट कराया है टीवी एक्ट्रेस ऋषिना कंधारी ने जो अपने इस लुक के चलते सुर्खियों में हैं.
ऋषिना कंधारी को आप 'दिया और बाती हम', 'ये उन दिनों की बात है', 'ईशारों ईशारों में', 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी', 'देवों के देव महादेव' जैसे सीरियल्स में देख चुके हैं.
बता दें कि ऋषिना ने इस नवरात्रि को मनाने का एक नया ही तरीका अपनाया है. ' ऐ मेरे हमसफर' में नजर आ रही एक्ट्रेस ने अपने मेकअप रूम को ही मंदिर में तबदील कर दिया है.
ऋषिना का कहना है कि वो रामायण की चौपाई 'होई है सोइ जो राम रच राखा' में पूरा भरोसा करती हैं और जब भी अपने मेकअप रूम में होती हैं अखंड रामायण सुनती हैं. सुबह-सुबह अपने मेकअप रूम में कपूर जलाती हैं और भजन सुनती हैं. कई लोग उन्हें ये भी कहते हैं कि उनके मेकअप रूम से मंदिर जैसी वाइब आती है.
ये Dosti हम नहीं छोड़ेंगे, आरिफ के बाद अब अफरोज, जानें बड़ी दिलचस्प है सारस से फ्रेंडशिप की कहानी
AC का ये फीचर कमरे को कर देता है मिनटों में कूल, जिनके घर सालों से एसी उन्हें भी कम ही होता है पता!
43 इंच टीवी का टीवी कितनी दूर से देखें, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती, साइज के हिसाब से जान लीजिए दूरी