Home / Photo Gallery / entertainment /tv celebrity who were blessed with babies in 2022 year ender debina bonnerjee bharti singh...

Year Ender 2022: देबिना बनीं 2 बार मां, जूही ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, इन 7 सेलेब्स के घर गूंजी किलकारी

TV Celebrities Who Became Parent in 2022: साल 2022 हमसे विदा लेने और नया साल 2023 दस्तक देने को तैयार है. यह साल बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा. हालांकि जाते-जाते जरूर कुछ हद तक राहत दे गया. मनोरंजन इंडस्ट्री में दृश्यम 2 ने साल के अंत में बंपर कमाई की. साल 2022 में टीवी इंडस्ट्री में कई सेलेब्स के घर किलकारियां गूंजी. जिंदगी में नई खुशियां आईं. भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया से लेकर कुंडली भाग्य' फेम धीरज धूपर और उनकी एक्ट्रेस पत्नी विन्नी अरोड़ा धूपर तक, कई सेलेब्स के नन्हे मेहमान का आगमन हुआ.

01

यहां हम आपको बताएंगे कि साल 2022 में टीवी इंडस्ट्री में किन-किन सेलेब्स के घर किलकारियां गूंजी. किसने और कब घर में नन्हें मेहमान का वेलकम किया. भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया जैसे सेलेब्स के बारे में तो आप जानते होंगे लेकिन कुछ के बारे में नहीं. यहां हम आपको इनके सबके बारे में बता रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram)

02

टीवी एक्ट्रेस जूही सेनगुप्ता ने इस साल 7 जुलाई को अपने दो जुड़वा बच्चों का स्वागत किया. उनकी एक बेटी और एक बेटा साथ हुआ. जूही सेनगुप्ता के पति का सिलादित्य डे नाम हैं. दोनों पैरेंटहुड को एन्जॉय कर रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @juhisengupta227)

03

'स्वयंवर' फेम और बिग बॉस में हिस्सा ले चुकीं डिंपी गांगुली ने 27 जुलाई को बेटे रिशान गांगुली का वेलकम किया. उनके पहले से ही दो बच्चे हैं. (फोटो साभारः Instagram @dimpy_g)

04

'कुंडली भाग्य' फेम धीरज धूपर और उनकी एक्ट्रेस पत्नी विन्नी अरोड़ा धूपर ने इस 10 अगस्त को बेबी बॉय का वेलकम किया. धीरज और विन्नी ने अभी तक अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है. हालांकि वह बेटे के साथ वाली तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. (फोटो साभारः Instagram @Dheerajdhoopar)

05

'कुमकुम भाग्य' और 'कसौटी जिंदगी' की समेत कई सीरियल्स में काम कर चुकीं पूजा बनर्जी ने इस साल मार्च में बेबी गर्ल को जन्म दिया. उनके पति संदीप सेजवाल ने बेबी गर्ल की पहली झलक दिखाई थी. (फोटो साभारः Instagram @poojabanerjeee)

06

देबिना बनर्जी ने इस साल 2 बार दो बार मां बनी. वह इस साल दो बार प्रेग्नेंट हुईं. इस साल उन्होंने 3 अप्रैल को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया. इसके बाद उन्होंने 11 नवंबर को दूसरी बेबी गर्ल को जन्म दिया. देबिना इतनी जल्दी डिलीवरी के लिए ट्रोल भी हुईं, लेकिन वह अपने दोनों बच्चों के साथ मदरहुड को काफी एन्जॉय कर रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @debinabon)

07

आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल ने इस साल मार्च में अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया. दोनों अपने पैरेंट हुड को एन्जॉय कर रहे हैं. आदित्य के पिता और दिग्गज सिंगर उदित नारायण भी पोती के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं. (फोटो साभारः Instagram @adityanarayanofficial)

08

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने इस साल मार्च में अपने बेटे गोला का वेलकम किया. गोला का असली नाम लक्ष्य है. भारती और हर्ष गोला के साथ हर त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट करते आते रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @bharti.laughterqueen)

  • 08

    Year Ender 2022: देबिना बनीं 2 बार मां, जूही ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, इन 7 सेलेब्स के घर गूंजी किलकारी

    यहां हम आपको बताएंगे कि साल 2022 में टीवी इंडस्ट्री में किन-किन सेलेब्स के घर किलकारियां गूंजी. किसने और कब घर में नन्हें मेहमान का वेलकम किया. भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया जैसे सेलेब्स के बारे में तो आप जानते होंगे लेकिन कुछ के बारे में नहीं. यहां हम आपको इनके सबके बारे में बता रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram)

    MORE
    GALLERIES