Home / Photo Gallery / entertainment /tv celebs umrah in ramdan sania mirza visit mecca with childrens aly goni asim riaz perfor...

रमजान में मक्का पहुंचे टीवी सेलेब्स, पति के बिना सानिया ने किया बच्चों संग उमराह, हिना खान तो हो गईं ट्रोल

TV Celebs Umrah In Ramdan: दुनियाभर में रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है. इस्लाम धर्म के मानने वाले लोग अपने-अपने तरीके अल्लाह की इबादत कर रहे हैं. रोज़ा रख रहे हैं. आम आदमी से लेकर टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स इस रमजान के महीने को एन्जॉय कर रहा है. कई टीवी सेलेब्स रमजान के शुरू होने से पहले और शुरुआत में मक्का पहुंच गए हैं.

01

ये सेलेब्स रमजान में उमराह करने मक्का पहुंचे हैं. इनमें से एक तो दूसरी बार उमराह करने पहुंची हैं. एक एक्ट्रेस उमराह के लिए पहने गए कपड़ों को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुई हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं इस महीने कौन-कौन से सेलेब्स उमराह करने पहुंचे हैं. (फोटो साभारः Instagram @realhinakhan/alygoni/mirzasaniar)

02

हिना खान अपनी मां और भाई के साथ उमराह करने पहुंची. हिना दूसरी बार उमराह पर गई हैं. हिना ने मदीना रोजा रखा और मक्का में उमराह किया. (फोटो साभारः Instagram @realhinakhan)

03

हालांकि, हिना खान को मक्का में जालीदार कुर्ता पहनने और फोटोशूट करवाने के लिए बुरी तरह से ट्रोल किया गया. इस पर हिना ने रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि नीयत देखी जाती है.(फोटो साभारः Instagram @realhinakhan)

04

अली गोनी और आसिम रियाज इस पाक महीने में दोनों साथ में मक्का उमराह करने पहुंचे. दोनों ने साथ में फोटो के लिए पोज भी दिए. अली और आसिम दोनों काफी खुश दिखाई दिए. (फोटो साभारः Instagram @alygoni)

05

अली गोनी ने मक्का में फोटो के लिए पोज दिए. अली ने इबादत के दौरान काफी शांत और खुश दिखे. उन्होंने पाक महीने में अल्लाह की इबादत की. (फोटो साभारः Instagram @alygoni)

06

आसिम रियाज के चेहरे पर भी शांत भाव देखने को मिले. आसिम ने भी फोटो के लिए पोज दिए और इस पाक महीने में उमराह किया. (फोटो साभारः Instagram @asimriaz77.official)

07

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी बेटे और बेटी के साथ उमराह करने मक्का पहुंची. उन्हें काले बुर्के में देखा गया. उनके साथ उनके पति सोएब मलिक नहीं थे. (फोटो साभारः Instagram @mirzasaniar)

08

सानिया मिर्जा बच्चों के साथ फोटो के लिए पोज दिए. उन्होंने रमजान के पवित्र महीने में बेटे-बेटी संग उमराह किया और अपने और लोगों के दुआएं मांगी. (फोटो साभारः Instagram @mirzasaniar)

  • 08

    रमजान में मक्का पहुंचे टीवी सेलेब्स, पति के बिना सानिया ने किया बच्चों संग उमराह, हिना खान तो हो गईं ट्रोल

    ये सेलेब्स रमजान में उमराह करने मक्का पहुंचे हैं. इनमें से एक तो दूसरी बार उमराह करने पहुंची हैं. एक एक्ट्रेस उमराह के लिए पहने गए कपड़ों को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुई हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं इस महीने कौन-कौन से सेलेब्स उमराह करने पहुंचे हैं. (फोटो साभारः Instagram @realhinakhan/alygoni/mirzasaniar)

    MORE
    GALLERIES