Bunni Chow Home Delivery: टीवी शो 'बन्नी चाउ होम डिलीवरी (Banni Chow Home Delivery)' आज यानी 30 मई 2022 से स्टार प्लस पर शुरू हो रहा है. यह शो पिछले काफी समय से सुर्खियों में है. यह शो एक मजबूत और हिम्मती लड़की बन्नी की जर्नी के बारे में है, जो एक फूड डिलीवरी का बिजनेस करती है, जहां वो उन लोगों घर का बना खाना खिलाती हैं, जो एक स्थिर वेतन की तलाश में शहर चले गए हैं, लेकिन अपने घर के खाने को बहुत मिस करते हैं. (फोटो साभारः Instagram @ulkagupta)
इस शो में उल्का को अभिनेता प्रवीश मिश्रा के साथ कास्ट किया गया है, 'युवान' नामक उनका किरदार, एक विशेष रूप से विकलांग व्यक्ति का किरदार है जो किशोर की भांति व्यवहार करता है. यह किरदार अपने आप में बहुत चैलेंजिंग साबित होगा. ऐसे में इस नई जोड़ी ने दर्शकों की दिलचस्पी को और भी बढ़ा दिया है. दोनों ही कलाकार अपने आप में कुशल अभिनेता हैं जो पर्दे पर करिश्मा का परिचय देते हैं. (फोटो साभारः Instagram @ulkagupta)
कल्कि कोचलिन ने शूट पर जाने से पहले बेटी के लिए ब्रेस्ट मिल्क किया पंप, PIC देख बोले यूजर- 'स्ट्रॉन्ग मॉम'
'ये भी एक दौर है... वो भी एक दौर था..' गोल्डन हैट्रिक के बाद छलका भारतीय महिला पहलवान का दर्द
'रक्षा बंधन' Vs 'लाल सिंह चड्ढा': जानिए, एडवांस बुकिंग में कौन किस पर पड़ रहा भारी?
Sawan Somwar Mantra: कल है सावन का आखिरी सोमवार, भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें इन मंत्रों का जाप