सलमान खान के शो 'बिग बॉस 12' का आखिरी हफ्ता शुरू हो चुका है. इसके साथ ही घर में विनर बनने के लिए घरवालों में जंग और तेज हो गई है. इस बार घर से सोमी खान को बेघर होना पड़ा. अब घर में केवल श्रीसंत, करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़ ,सुरभि रोमिल चौधरी ही बचे हैं. पिछले एपिसोड में बिग बॉस के घर में क्रिसमस के मौके पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला घरवालों के बीच तोहफा देने पहुंची.
दीपक और सुरभि के अलावा श्रीसंत को भी सीक्रेट दिया जाएगा. उन्हें किस तरह का सीक्रेट टास्क दिया जाने वाला है. इस बात का खुलासा अगले एपिसोड में होगा. पिछले 'वीकेंड का वार' में घर से बाहर होने के बाद सोमी ने दीपक और रोमिल को लेकर कई बातें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि वो दीपक को विनर के रूप में देखना चाहती हैं.
स्मृति मंधाना के टी20 इंटरनेशनल में 2 हजार रन पूरे, राहुल से लेकर धोनी तक नहीं कर सके हैं ऐसा
5 पेनी स्टॉक जो निवेशकों को कर रहे मालामाल, क्या आपके पास है?
मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड संन्यास के 16 दिन बाद ही टूट गया, हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास
दीपिका पादुकोण से लेकर तब्बू तक, जब सीक्विन साड़ी में छाईं बॉलीवुड हसीनाएं, देखें PICS