नई दिल्ली. एक तरफ जहां बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) आज मुंबई के अलीबाग के द मेंशन हाउस रिजॉर्ट में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी करने वाले हैं. तो वहीं, दूसरी ओर टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के एक्टर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) आज दिल्ली के एक गुरुद्वारे में अपनी गर्लफ्रेंड निधि सेठ से शादी करने जा रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @karanveermehra)
खबरों की मानें तो दोनों एक्टर की वेडिंग सेरेमनी में लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है. (फोटो साभारः Instagram @karanveermehra)
हालांकि करणवीर की शादी बहुत ही निजी तरीके से हो रही है, जहां सिर्फ उनके करीबियों को ही वेडिंग सेरेमनी के लिए बुलाया गया है. (फोटो साभारः Instagram @karanveermehra)
हालांकि करणवीर की शादी बहुत ही निजी तरीके से हो रही है, जहां सिर्फ उनके करीबियों को ही वेडिंग सेरेमनी के लिए बुलाया गया है. (फोटो साभारः Instagram @karanveermehra)
देविका से अलग होने बाद उन्हें ऐसा लगता था कि उन्हें फिर किसी प्यार नहीं होगा और न ही वो दोबारा शादी करेंगे. (फोटो साभारः Instagram @karanveermehra)
करणवीर के साथ लेकिन ऐसा हुआ नहीं, जब निधि उनकी जिंदगी में आईं तो सब कुछ बदल गया. (फोटो साभारः Instagram @karanveermehra)
करणवीर मेहरा और निधि सेठ एक दूसरे को पिछले कुछ सालों से डेट कर रहे थे. (फोटो साभारः Instagram @karanveermehra)
करणवीर मेहरा और निधि सेठ का प्यार आज शादी में बदलने वाला है. (फोटो साभारः Instagram @karanveermehra)