विशाल आदित्य सिंह को असल पहचान उन्हें बिग बॉस 13 से मिली थी जिसमें उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी. हालांकि, शो में उन्होंने अच्छा गेम खेला था. इसके बाद उन्होंने पिछले साल 'खतरों के खिलाड़ी' में भी भाग लिया जहां उन्होंने कई शानदार स्टंट भी किए थे. (फोटो साभार: vishalsingh713/instagram)
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों ने रियलिटी शो 'नच बलिए' सीजन 9 में हिस्सा लिया था. विशाल और मधुरिमा शो में सेकेंड रनर अप रहे थे. लेकिन, इस शो के दौरान विशाल और मधुरिमा का खूब झगड़ा हुआ था. ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने बाद में ब्रेकअप कर लिया.(फोटो साभार: vishalsingh713/instagram)
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट
कौन हैं पलोमा? सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू- देखें PICS
विलुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए दिल्ली में बना पहला 'गौरैया ग्राम', देखें खूबसूरत तस्वीरें
रवि शास्त्री को ये क्या हो गया? पार्टी मूड में तस्वीरें शेयर कीं, बायो बदला और यूजर्स को दे रहे रिप्लाई