गौहर खान से जब एक निर्माता ने कहा था- 'माधुरी दीक्षित हो क्या? तुम कभी एक्ट्रेस नहीं बन सकती...'

गौहर खान (Gauahar Khan) ने बताया, “ऐसे दिन थे जब मुझे मुंबई में लोकल ट्रेनों में अपनी तस्वीरें बांटते हुए यात्रा करनी पड़ती थी. मैंने अपनी पहली फिल्म 2003 में साइन की थी. खबर हर तरफ थी. मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित थी! लेकिन वे मुझे लटकाते रहे, और फिर उन्होंने मुझे गिरा दिया. मुहूर्त किसी और के साथ किया गया था. भगवान का शुक्र है, यह मेरी शुरुआत नहीं थी.”

First Published: